देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Uttar Pradesh: ज्यादा गर्मी होने पर परिवार के लोग घर के आंगन में सो रहे थे। चोरों ने घर की पीछे की दीवार काट दी और अंदर घुस गए। घर से नकदी, जेवरात और बक्सा लेकर चोर फरार हो गए। सुबह जब घर के लोग कमरे में गए तो अंदर रोशनी देख होश उड़ गए। सारा सामान बिखरा पड़ा था। सूचना पर पुलिस पहुंची। जांच पड़ताल की और जल्द राजफाश का आश्वासन दिया।
Highlights
प्रदेश में लगातार चेरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। चोरों की हिम्मत दिन पर दिन बढ़ती हा जा रही है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के Badaun इलाके से आ रहा हैष जहां रात के अंधेरे में चेर दीवार तेड़कर घर में घुस गए। बता दें, रात में चोरों ने ट्रांसफार्मर से पूरे गांव की बिजली काटकर अंधेरा कर दिया। इसके बाद चोरों ने उनके मकान के पिछले हिस्से की दीवार तोड़ दी और अंदर घुस गए। कमरे में रखे सोने-चांदी के जेवरात और 20 हजार रुपये नकद बक्सा और दो कट्टे गेहूं चोरी करके ले गए। वहीं पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है।
रात में चोरों ने ट्रांसफार्मर से पूरे गांव की बिजली काटकर अंधेरा कर दिया। इसके बाद चोरों ने उनके मकान के पिछले हिस्से की दीवार तोड़ दी और अंदर घुस गए। कमरे में रखे सोने-चांदी के जेवरात और 20 हजार रुपये नकद, बक्सा और दो कट्टे गेहूं चोरी करके ले गए। उन्होंने बताया कि बक्से में उनकी पुत्र वधु के चांदी के बिछुआ, पांच जेवरी, सोने की एक चेन, कड़ियां व झुमके, हाथों के चांदी के फूल और रुपये रखे थे।
शनिवार सुबह स्वजन के जागने पर कमरे का दरवाजा खोल देखा तो पीछे से रोशनी दिखी। कमरे का सामान बिखरा मिला। इस पर चीख पुकार मच गई। गांव के लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच कर लौट गई।