घोसी उपचुनाव : UP उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने SP अध्यक्ष अखिलेश पर साधा निशाना
07:31 PM Aug 27, 2023 IST
Advertisement
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले का घोसी विधानसभा के सियासी जंग में जुबानी बाण जमकर चल रहे है। कभी प्रत्याशी पर स्याही तो कभी आरोपी ही पीड़ित पक्ष का होने का दावा करता है। पूर्वमुख्यमंत्री और उपमुख़्यमंत्री सभी के बयान इस चुनाव को लेकर दिन – प्रतिदिन तीखे होते जा रहे है। इस कड़ी में बीजेपी के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष्य अखिलेश यादव पर जबरदस्त तरीके से हमला बोला।
दर्जन भर मंत्री और विधायक जनसमर्थन में पहुंचे
घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में रविवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए मानो केबिनेट की एक अलग टीम आ गई हो करीबन एक दर्जन मंत्री और विधायक पुहंचे। इस दौरान कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, ऊर्जा मंत्री एक शर्मा, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पूर्व विधायक विजय राजभर, पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर सहित कई दिग्गज नेता उपस्थति रहे । केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए ओबीसी दलित नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया। साथ ही उनकी तुलना कोबरा नाग से कर दी।
जनमानस की जो आवाज बीजेपी के पक्ष में
इससे पहले उपमुख़्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि घोसी उपचुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव का शंखनाद है, 2024 ही नहीं 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव का भी शंखनाद है। इस समय जनमानस की जो आवाज है वो बीजेपी के पक्ष में है, कमल के पक्ष में है और मुझे पूरा विश्वास है कि घोसी में कमल खिलेगा, साइकिल पंचर थी और इस बार फिर जनता साइकिल पंचर करने का काम करेगी।
Advertisement