रोजगार मेले में बोले PM मोदी, 'यूपी में अपराध पर लगाम लगने से बढ़ा निवेश.......'
11:38 AM Aug 28, 2023 IST
Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान एक संबोधन में उन्होंने कहा कि अपराध पर लगाम लगने से उत्तर प्रदेश में निवेश बढ़ा है। उन्होंने कहा कि आज यूपी में कानून का राज है।
यूपी में अपराध कम हो गया और अब निवेश आ रहा-पीएम
आपको बता दें पीएम मोदी ने कहा कभी यूपी विकास के मामले में यूपी बहुत पीछे था और अपराध के मामले में आगे था। यूपी कभी गुडों माफियों का राज होता था। यूपी में अपराध कम हो गया और अब निवेश आ रहा है। यूपी में अब कानून का राज है।
अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ने के लिए ये जरूरी है-मोदी
इसके आगे उन्होंने कहा कि इस बार रोजगार मेले का ये आयोजन एक ऐसे माहौल में हो रहा है, जब देश गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ है।युवाओं के रोजगार के संदर्भ में पीएम ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में अर्धसैनिक बलों की भर्ती प्रक्रिया में हमने कई बड़े बदलाव किए हैं। पीएम ने कहा कि किसी भी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ने के लिए ये जरूरी है कि देश के हर सेक्टर का विकास हो।
Advertisement