Amethi : अमेठी सामूहिक हत्याकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग, दुकानदार को हिरासत में लिया
Amethi : उत्तर प्रदेश के अमेठी में बीती रात एक दिल दहलाने वाली घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अज्ञात हमलावरों ने दलित शिक्षक दंपत्ति के साथ उनके दो मासूम बच्चों को भी गोली मार कर मौते के घाट उतार दिया था। इस घटना के बाद जहां पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं मृतकों के परिजन गहरे सदमे में हैं। बेटे, बहू और दो पोतियों की अज्ञात हमलावरों द्वारा निर्मम हत्या से दुखी और आक्रोशित व्यक्ति के पिता राम गोपाल का कहना है कि वे भी हत्यारों का यही हश्र देखना चाहते हैं।
Highlights
- अमेठी में एक ही परिवार के चार लोगों की गोली मारकर हत्या
- आरोपी चंदन वर्मा की तलाश में जुटी पुलिस
- मृतक पत्नि ने चंदन वर्मा के खिलाफ दर्ज कराई थी FIR
पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में लिया
पुलिस ने रायबरेली के रहने वाले चंदन वर्मा के नाम सुनील के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसके बाद से ही पुलिस और एसटीएफ चंदन को ढूंड रही थी। वहीं, सीएम योगी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस विभाग की पांच टीमें घटना के पर्दाफाश के लिए लगी हैं। पुलिस की सर्विलांस टीम को घटना के पहले चन्दन वर्मा ने घटना स्थल से कुछ दूर मोबाइल की दुकान चलाने वाले दीपक सोनी को कॉल किया था। दीपक और चंदन के बीच इस दौरान क्या वार्ता हुई थी, यह अब एक अबूझ पहेली बना हुई है। फिलहाल पुलिस ने दीपक सोनी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जांच के दौरान यह सामने आया है कि हत्याकांड के दिन चंदन वर्मा ने अपनी बुलेट बाइक दीपक सोनी की दुकान के बाहर खड़ी की थी।
पूनम ने अगस्त में दर्ज कराई थी शिकायत
इस मामले को लेकर मृतक सुनील कुमार के पिता राम गोपाल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर पुलिस ने उनकी बहू पूनम द्वारा दर्ज कराई गई एक शिकायत पर कार्रवाई की होती तो यह सब नहीं होता। शुरुआती पुलिस जांच में पता चला है कि पूनम ने 18 अगस्त को रायबरेली में चंदन वर्मा नाम के व्यक्ति के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के तहत और छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी। पूनम ने शिकायत में यह भी कहा था कि अगर उसे या उसके परिवार को कुछ होता है तो इसके लिए चंदन वर्मा जिम्मेदार होगा। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि हत्याएं इस मामले से जुड़ी हैं या नहीं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।