Bareilly: बरेली में दर्दनाक हादसा, पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 3 महिलाओं की मौत
Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में हुआ बड़ा हादसा। पटाखा फैक्ट्री में बुधवार दोपहर 3:40 बजे विस्फोट होने से हड़कंप मच गया। भयंकर ब्लास्ट की वजह से 4 मकान गिर गए हैं। तो वहीं, 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत जबकि 5 गंभीर रूप से घायल लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके से 2 बच्चों के लापता होने की खबर है। यहां मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई थी। पुलिस अधिकारियों समेत अन्य दल मौके पर पहुंचे और मलबा हटवाया। हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं।
Highlights
- बरेली की पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट
- हादसे में 3 महिलाओं की हुई मौत, 2 बच्चे लापता
- जोरदार धमाके में 4 मकान गिरे
जबरदस्त धमाकों में कई मकान हुए क्षतिग्रस्त
ये हादसा बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव का है, जहां रहमान शाह के घर पर पटाखे बनाए जा रहे थे। घनी बस्ती के बीच अवैध तरीके से पटाखे बनाए जा रहे थे। पटाखे बनाने का लाइसेंस रहमान शाह के भाई नासिर शाह के नाम है, ये उसकी ससुराल है। बताया जा रहा है कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि काफी दूर तक सुनाई दी। वहीं गांव के ग्राम प्रधान राफिर खान का कहना है कि ये नासिर खान का ससुराल है, और यहां पर लगभग 3 बजे एक तेज धमाके की आवाज सुनी। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 बच्चे लापता है। पुलिस के वरिष्ट्र अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंची और बचाव अभियान चलाया गया।
घंटों तक होते रहे धमाके
स्थानीय लोगों ने बताया कि रहमान शाह के घर में पटाखों का इतना बड़ा भंडार था कि एक विस्फोट के बाद भी कई धमाके होते रहे। हादसे के करीब एक घंटे बाद भी रुक-रुक कर धमाके होते रहे। इसके चलते बचाव कार्य में जुटे लोग भी दहशत में थे कि कहीं फिर कोई बड़ा धमाका न हो जाए। दमकल की गाड़ियां पहुंचने के बाद पूरी इमारत को गीला किया तब जाकर धमाके रुके।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।