India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

CM योगी आदित्यनाथ ने पुलिस भर्ती को लेकर लड़कियों को दिया अहम तोहफा

06:03 PM Oct 19, 2023 IST
Advertisement

यूपी की योगी सरकार ने लड़कियों को अहम तोहफा दिया है। सीएम योगी ने महिला सशक्तीकरण को बढावा देते हुए बड़ा फैसला लिया है।योगी ने सभा के दौरान बिना नाम लिए विपक्ष पर हमला बोला। वहीं सभा में काका व निर्भर हाथरसी को याद किया।
डबल इंजन की सरकार की चर्चा की
सीएम योगी ने सभा के दौरान कहा कि हाथरस की हींग के बिना कोई स्वाद नहीं है। उसके बाद उन्होंने अपनी डबल इंजन की सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का बारी बारी से जिक्र किया। 2017 से पहले प्रदेश में अराजकता का माहौल रहता था, बहन बेटी असुरक्षित महसूस करती है।
भाजपा की सरकार में महिला सुरक्षित
भाजपा की सरकार आने के बाद अब महिलाएं खुद को स़ुरक्षित महसूस करती है। भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती भी है। सभा के दौरान उन्होने कहा कि पिछले साढ़े नौ साल के अंदर एक नया भारत बना है,जहां देश जाति और मजहब के आधार पर नहीं ,बल्कि सबका साथ सबका विकास की भावना के साथ आगे बढ़ रहा है।
उत्तरप्रदेश को बदलते हुए देखा- सीएम
उन्होंने कहा कि प्रदेश ने साढ़े छह साल मे उत्तरप्रदेश को बदलते हुए देखा है। आज उत्तर प्रदेश में 55 लाख लोगों को आवास मिल चुके है, फ्री में बिजली कनेक्शन मिले है। वहीं पीएम आयुष्मान योजना के तहत दस करोड लोगों को लाभ मिला है। कोविड काल में लोगों को 220 करोड की निशुल्क वैक्सीन लगाई गई थी।
योगी की फ्री बोरिंग योजना
योगी सरकार किसानों के लिए फ्री बोरिंग योजना के तहत सिंचाई के लिए बोरिंग कराने पर 4,500 से लेकर 10,000 रुपये तक की सब्सिडी दे रही है।

 

 

Advertisement
Next Article