Liquor Smuggling: मैनपुरी में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 40 पेटी शराब के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार
Liquor Smuggling: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई। यहां चैकिंग के दौरान पुलिस ने 40 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसे अवैध तरीके से शराब से भरा ट्रक हरियाणा से गुजरात ले जा रहे थे। गिरफ्तार तस्कर ने इससे जुड़े अन्य लोगों की जानकारी दी है। फिलहाल पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तस्कर को सलाखों के पीछे भेज उनके साथियों की तलाश में जुट गई है।
#WATCH 40 पेटी शराब की खेप पकड़ी गई है। हरियाणा से शराब गुजरात ले जा रहे थे। एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है, तीन और लोग मामले में वांछित हैं जिन्हें जल्द गिरफ़्तार किया जाएगा: विनोद कुमार, एसपी मैनपुरी pic.twitter.com/NzRMLD2vu3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2024
राशन के सामान के साथ दबी थी अवैध शराब
यह मामला औछा थाना क्षेत्र के पड़रिया चौराहा के पास से जुड़ा है। मामला पर खुलासा करते हुए एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया थाना प्रभारी औछा और एसओजी प्रभारी अपने सहयोगियों के साथ अपराध नियंत्रण के लिए चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान संदिग्ध ट्रक की चेकिंग के दौरान राशन से भरे ट्रक में हरियाणा की अंग्रेजी शराब को बरामद किया। तस्कर ने इस अपराध में शामिल अपने साथियों के बारे में जानकारी दी है। जिनकी तलाशी की जा रही है।
पुलिस ने ट्रक को लिया कब्जे में
पुलिस ने ट्रक चालक वाजिद पुत्र मम्मददीन निवासी गांव लोहिंगी कला थाना पुन्हासा जिला नूह हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, शराब से भरे ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। बरामद की गई शराब विभिन्न-2 प्रकार के ब्रांडों की शराब थी। पुलिस ने इसकी कीमत करीब 9 लाख रुपये आंकी है। पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया कि वह शराब को हरियाणा से गुजरात ले जा रहा था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं