India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

शिमला विंटर कार्निवाल में लोगों को हो रहे हिमाचल संस्कृति के दर्शन

07:33 PM Dec 28, 2023 IST
Advertisement

शिमला, विक्रांत सूद। शिमला में आयोजित किये जा रहे शिमला विंटर कार्निवाल में लोगों को हिमाचल संस्कृति के दर्शन करने को मिल रहे हैं। इसी के तहत आज शिमला विंटर कार्निवल के चौथा दिन जिला बिलासपुर, सोलन और शिमला के कलाकारों सहित एनजेडसीसी पटियाला के कलाकारों ने लोगों को अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हिमाचल की समृद्ध संस्कृति से रूबरू करवाया। आज रिज मैदान पर बने मंच पर महालक्ष्मी सांस्कृतिक दल बिलासपुर, बिजेश्वरी सांस्कृतिक दल कुन छावसा, सोलन, महासू युवक मण्डल कैदी नेरवा, शिमला, एनजेडसीसी पटियाला, भांगड़ा दल, पंजाब और एनजेडसीसी पटियाला, कालबेलिया नृत्य, राजस्थान के कलाकारों ने लोगों का मनोरंजन किया। इसके अतिरिक्त रेनबो प्ले स्कूल शिमला के छोटे बच्चों ने भी अपनी नृत्य प्रस्तुति दी जिसे लोगों ने खूब सराहा।
शिमला विंटर कार्निवल में चार्ली चैपलिन, रावण, लंगूर, जिन, जोकर बने कलाकार लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक सभी लोग इनके साथ सेल्फी लेने और फोटो खिंचाने में अपनी रुचि दिखा रहे हैं।

शिमला विंटर कार्निवाल में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं जिनमें स्वादिष्ट पारम्परिक व्यंजन के साथ-साथ पारम्परिक परिधान और जैविक उत्पाद उपलब्ध हैं। जहाँ एक ओर लोग खासकर अन्य राज्यों से आए पर्यटक स्वादिष्ट पारम्परिक व्यंजनो का लुत्फ़ उठा रहे हैं वहीँ दूसरी ओर पारम्परिक परिधान की खरीद भी जमकर कर रहे हैं जिससे स्वयं सहायता समूह की आर्थिकी तो सुदृढ़ हो ही रही है और वह आत्मनिर्भर भी बन रही हैं। भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन शिमला व गेयटी ड्रामेटिक सोसायटी शिमला के सहयोग से गेयटी थियेटर में हिम युवा रंग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र अपने नाटक प्रस्तुत कर रहे हैं। आज राजकीय डिग्री कॉलेज संजौली के छात्रों द्वारा नाटक जिसका शीर्षक एंड देन देयर वर नन तथा राजकीय संस्कृत महाविद्यालय फागली के छात्रों द्वारा मृच्छकटिकम् नामक नाटक का मंचन किया गया।


30 और 31 दिसम्बर को भी हिम युवा रंग महोत्सव के तहत नाटक प्रस्तुत किए जाएंगे। 30 दिसम्बर को राजकीय महाविद्यालय सोलन के छात्र प्रस्तुत करेंगे नाटक जानेमन, राजकीय महाविद्यालय आनी के छात्र प्रस्तुत करेंगे नाटक नदी गायब है तथा राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर के छात्र प्रस्तुत करेंगे सादत हसन मंटो के एक अफसाने पर आधारित नाटक तमाशा । इसी प्रकार 31 दिसम्बर को राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला की छात्राएं प्रस्तुत करेगी नाटक मुकदर का सिकन्दर अलेक्जेंडर, राजकीय महाविद्यालय मण्डी के छात्र प्रस्तुत करेंगे नाटक चारुमित्रा , राजकीय कॉलेज करसोग के छात्र प्रस्तुत करेंगे नाटक फॉलन ऐंजलस् तथा राजकीय डिग्री कॉलेज सीमा रोहडू के छात्र प्रस्तुत करेंगे नाटक हेमलेट। पुलिस सहायता कक्ष के समीप हिमाचल प्रदेश पुलिस ब्रास बैंड शिमला के जवानों ने संगीतमय प्रस्तुति दी। इस दौरान बैंड की मधुर धुनों पर पर्यटक एवं स्थानीय लोग थिरकते नज़र आए।

Advertisement
Next Article