IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

राम जन्मभूमि की खुदाई के दौरान मिले मंदिर के अवशेष, चंपत राय ने ट्वीट कर दी जानकारी

12:18 PM Sep 13, 2023 IST
Advertisement
Ayodhya: इस समय राम मंदिर का निर्माण आखिरी चरण में है।बता दें खुदाई में प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं।इस बात कि जानकारी राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने एक्स पर दी। उन्होंने एक फोटो शेयर की जिसमें ये अवशेष इकट्ठा करके रखे गए हैं।फोटो के साथ उन्होंने लिखा, रामजन्मभूमि पर खुदाई में मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष। 
 स्तंभ, शिवलिंग के अवशेष और अन्य पत्थर मिले 
आपको बता दें इसमें प्राचीन मूर्तियों के अवशेष, प्राचीन मंदिर के स्तंभ, शिवलिंग के अवशेष और अन्य पत्थर शामिल हैं। ये सभी अवशेष मंदिर परिसर में सुरक्षित रखे गए हैं। रामलला के दर्शन करने आने वाले भक्तों को ये अवशेष देखने का भी मौका दिया जा ता है। इसके लिए गैलरी में इन्हें रखा गया है जहां इनसे जुड़ी जानकारी दी जाती है। पत्थरों पर नक्काशी दिखाई दे रही है। स्तंभों पर भी नक्काशी के साथ प्रतिमाएं बनी दिख रही हैं।

 रामलला के दर्शन मंदिर के मंदिर के अंदर करना शुरू कर देंगे
दरअसल, राम मंदिर का निर्माण कार्य बेहद तेजी से चल रहा है। प्रथम तल लगभग बनकर तैयार है। बता दें जनवरी 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इसका लोकार्पण होना है।मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भी निर्माण कार्य जारी रहेगा। राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े लोगों के मुताबिक, प्रथम तल और द्वितीय तल काम दिसंबर 2024 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। जनवरी तक मूर्ति स्थापित हो जाएगी जिसके बाद श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। मतलब- इस साल के अंत तक लोग रामलला के दर्शन मंदिर के मंदिर के अंदर करना शुरू कर देंगे। 

Advertisement
Next Article