Road accident in Hathras : हाथरस में ट्रक से टकराई बस, 2 की मौत, 16 घायल
Road accident in Hathras : उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। गुरुवार सुबह तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने खड़े कंटेनर को टक्कर मार दी। हादसे में 16 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इनमें से 5 की हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को घटना का संज्ञान लिया और अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, मुख्यमंत्री कार्यालय के एक आधिकारिक बयान में कहा गया।
Highlight :
- हाथरस में एक और दर्दनाक सड़क हादसा
- सड़क हादसे में 2 की मौत, 16 घायल
- सीएम योगी घायलों के बचाव कार्य में तेजी लाने का दिए निर्देश
हाथरस में दर्दनाक सड़क हादसा
जानकारी के अनुसार, ये हादसा हाथरस की सिकन्दराराऊ कोतवाली क्षेत्र में सामने आया है। एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित हो कर रास्ते में खड़े कंटेनर से टकरा गई। इस एक्सीडेंट में बस में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग हादसे में घायल हो गए। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए बागला जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि हादसे में घायल हुए लोगों में से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, कुछ को अलीगढ़ किया रेफर
हाथरस के सीएमओ डॉ मंजीत सिंह ने बताया कि घायलों को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया था, जिनमें से कुछ मरीजों को अलीगढ़ रेफर कर दिया है। जबकि दो लोगों की मौत हो गई। सीएमओ के बयान में कहा गया है कि, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जानमाल के नुकसान पर दुख जताया है, और उन्होंने अधिकारियों को घायलों के बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है।
इससे पहले उन्नाव जिले में हुई थी सड़क हादसे की घटना
इससे पहले बुधवार को उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक डबल डेकर बस ने दूध के वैन को टक्कर मार दी, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और 19 घायल हो गए। यह दुखद घटना गुरुवार सुबह 5:15 बजे हुई जब बिहार के मोतिहारी से दिल्ली जा रही डबल डेकर स्लीपर बस ने बेहटा मुंजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक दूध के टैंकर को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, 19 घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, घायलों में से छह को लखनऊ रेफर कर दिया गया, जबकि बाकी को बेहतर इलाज के लिए उन्नाव के जिला अस्पताल ले जाया गया। इस घटना में बीस लोग सुरक्षित बच गए। पार्टी लाइन से परे कई नेताओं ने मौतों पर शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिजन को दो लाख रुपये तथा घायलों को कुल 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।