UP: सब्जी में नमक ज्यादा होने पर गर्भवती पत्नी को पति ने छत से धकेला, हो गई मौत
UP Crime: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मामूली बात पर शुरू हुआ झगड़ा एक महिला की जान ले बैठा। ढोलना थाना क्षेत्र के नगला ढक गांव में बुधवार को एक पति ने सिर्फ इसलिए अपनी 5 महीने की गर्भवती पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी क्योंकि सब्जी में नमक कम था।
अक्सर मारपीट करता था पति
26 वर्षीय ब्रजमाला की शादी 7 साल पहले रामशरण उर्फ रामू से हुई थी। दोनों का तीन साल का एक बेटा भी है। मृतका के चचेरे भाई राकेश ने बताया कि रामशरण के पास दो बीघा जमीन है और वह खेती कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। शादी के बाद से ही वह ब्रजमाला को अक्सर छोटी-छोटी बातों पर मारता-पीटता था। ब्रजमाला शांत स्वभाव की थी, इसलिए उसने कभी पुलिस में शिकायत नहीं की।
बेरहमी से की हत्या
बुधवार दोपहर जब ब्रजमाला ने आलू की सब्जी बनाई तो पति रामशरण को उसमें नमक कम लगा। इसी बात को लेकर वह आगबबूला हो गया और पत्नी से झगड़ने लगा। बहस की आवाज सुनकर सास मीरा देवी बीच-बचाव करने आईं, लेकिन रामशरण और भड़क गया। उसने पहले पत्नी को थप्पड़ मारे, फिर बेरहमी से लात-घूंसों से पीटा। जब सास कुछ देर के लिए पीछे हटी, तो रामशरण ने ब्रजमाला को घर की छत से धक्का दे दिया।
सिर के बल गिरने से ब्रजमाला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसकी चीख सुनकर सास और पड़ोसी मौके पर पहुंचे। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां से अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान चार घंटे बाद उसकी मौत हो गई।
आरोपी पति गिरफ्तार
घटना के बाद रामशरण गांव से भाग गया था, लेकिन देर रात गांव वालों ने उसे एक सुनसान मकान में छिपा पाया और पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। एएसपी राजेश भारती ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
Also Read- कौन हैं पूर्व MP Dhananjay Singh? जिन्हें डबल मर्डर केस में मिली बड़ी राहत