UP Crime: दुल्हन के सिरफिरे प्रेमी ने दूल्हे पर फेंका तेजाब, 2 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार
UP Crime: उत्तर प्रदेश के भदोही में दूल्हे पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है। दो बाइक सवारों ने शादी के दिन एक दूल्हे पर तेजाब फेंक दिया है, जिसमें दूल्हे समेत 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना के बाद पास में मौजूद लोगों ने इलाज के लिए के सभी को पास के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। सभी की हालत गंभीर होने के कारण तीनों घायलों को वाराणसी रेफर कि गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में जांच के दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Highlights
- दुल्हन के सिरफिरे आशिक ने दूल्हे पर डाला तेजाब
- घटना में दूल्हे समेत 2 बच्चों की हालत गंभीर
- पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपी को किया गिरफ्तार, 1 फरार
यह घटना सुरियावां थाना के तुलापुर बहदुरान गांव की बताई जा रही है। बता दें कि तुलापुर गांव में सभाजीत गौतम के बेटी की शादी थी, यहां 18 जून की रात दूल्हा बने 24 वर्षीय सुदामा गौतम रथ पर बैठे हुए थे और बारात के द्वार पूजा की तैयारी चल रही थी। दूल्हे के साथ परिवार के दो बच्चे भी रथ पर बैठे थे कि तभी दो बाइक सवार कहीं से आए और रथ पर चढ़ गए। लोगों को लगा कि दोस्त होंगे, पर आरोपियों ने दूल्हे पर तेजाब से भरा कैन उड़ेल दिया और फिर आरोपी फरार हो गए। इसके बाद आनन-फानन में लोगों ने सभी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां से घायलों को वाराणसी के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल रेफर कर दिया गया।
दूल्हा समेत 2 बच्चों की हालत नाजुक
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक तेजवीर सिंह ने बताया कि, शहर कोतवाली स्थित मोढ़ पुलिस चौकी इलाके से सुदामा गौतम की बारात जिले के सुरयावा इलाके के तुलापुर बहादुरान गांव में सभाजीत गौतम के यहां जा रही थी। बारात गांव पहुंची औऱ फिर द्वार पूजा की तैयारी चलने लगी। वहीं, रथ पर दूल्हा सुदामा गौतम के साथ आर के बौद्ध (5 वर्षीय) और जे के बौद्ध (8 वर्षीय) बैठे थे। इसी बीच, एक बाइक से आए 2 युवक हाथ में तेज़ाब से भरा कैन लेकर दूल्हे के रथ पर चढ़े और उस पर उड़ेल दिया। इस घटना में दूल्हा और उसके पास बैठे दोनों बच्चे गम्भीर रूप से झुलस गए।
शादी न हो इसलिए उठाया यह कदम
उन्होंने बताया कि मामले की जांच के दौरान पुलिस ने सचिन बिन्द को शक के आधार पर पकड़ा और पूछताछ की। इस दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह सभाजीत गौतम की बेटी से प्रेम करता है, मगर लड़की के परिवार के लोग उसकी शादी जबरन सुदामा गौतम से करा रहे थे। आरोपी ने कहा कि, शादी रोकने के लिए उसने बारात में सुदामा पर हमला कराने की योजना बनाई और उसके दो दोस्तों सचिन सिंह एवं युवराज सिंह ने बारात में पहुंचकर दूल्हे सुदामा पर तेजाब उड़ेल दिया।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में सचिन बिंद और युवराज को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि सचिन सिंह की तलाश जारी है। वहीं, तेजाब के कारण दूल्हे का पूरा चेहरा और शरीर झुलस गया है जिसकी वजह से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।