UP: उत्तर प्रदेश के चंदौली हुआ दर्दनाक हादसा। चंदौली जिले के नौगढ़ में 3 गांवों में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में 2 बहनों समेत 4 लोगों की मौत हो गयी है। इस घटना की जानकारी जिलाधिकारी व तहसीलदार के माध्यम से साझा की गयी है। चंदौली जिले के नौगढ़ चकरघट्टा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में मंगलवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो किशोरी सहित एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस ने तत्काल तीनो के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।#UPCM @myogiadityanath ने जनपद चंदौली में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।मुख्यमंत्री जी ने दिवगंतों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित…— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 30, 2024चंदौली जनपद के आपदा प्रबंधन के प्रभारी अधिकारी को जानकारी देते हुए नौगढ़ तहसीलदार ने बताया कि सोनवार गांव के 12 वर्षीय अल्फाज अली पुत्र अब्दुल, बरवाडीह गांव की 20 वर्षीय नेहा पुत्री प्रहलाद और 22 वर्षीय पूजा पुत्री रामनारायण के साथ-साथ देवदत्तपुर गांव के शिवकुमारी पत्नी राम जन्म की मौत हो गई है। इस तरह से देखा जाए तो आकाशीय बिजली गिरने की घटना में कुल चार लोगों की मौत हुई है।SDM ने मामले की दी जानकारीएसडीएम ने चकरघट्टा थाना पुलिस को शव के पोस्टमार्टम के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा तीसरी घटना चकरघट्टा थाना क्षेत्र के देवदत्तपुर में हुई जहां गांव निवासी रामजन्म की पत्नी शिवकुमारी खेत पर खाना देकर लौट रही थी, रास्ते में बिजली गिरने से वह झुलस गई। सूचना मिलने पर घर वालों ने उसे निजी साधन से जिला अस्पताल लोढ़ी सोनभद्र में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। चार मौतों ने लोगों को झकझोर के रखा दिया है। देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।