UP News: प्रयागराज में शिक्षकों की लापरवाही, घंटों स्कूल में बंद रहा 4 साल का मासूम
UP News: प्रयागराज के सरकारी स्कूल में शिक्षकों ने की बड़ी लापरवाही की खबर सामने आई है। यहां प्राथमिक विद्यालय लोहरा के टीचर्स चार साल के एक बच्चे शिवांश पाल को स्कूल में बंद कर घर चले गए। मासूम शिवांश कई घंटे स्कूल में बंद रहा। स्कूल के टीचर्स घंटों पहले ही छुट्टी कर घर चले गए थे। घर जाने की इतनी जल्दबाजी के चक्कर में वह यह देखना भी भूल गए कि अंदर एक बच्चा खेल रहा है। राहत की बात तो यह रही कि पास से गुजर रहे कुछ लोगों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी, जिसके बाद मासूम बच्चे को स्कूल से बाहर निकाला गया।
बच्चे के घर न पहुंचने पर उसके परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। जिसके बाद बच्चे के स्कूल में बंद होने की जानकारी मिली। बीएसए के निर्देश पर टीचर्स ने स्कूल पहुंचकर ताला खोला। इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने बच्चे को स्कूल से सुरक्षित बाहर निकाला। इस तरह की लापरवाही को लेकर परिवार वालों ने शिक्षकों पर अपना आक्रोश जताया।
दो शिक्षकों पर गिरी गाज
स्कूल में बच्चे को बंदकर घर जाने के मामले के तूल पकड़ने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने मामले का संज्ञान लिया और उन्होंने स्कूल के टीचरों को तत्काल स्कूल भेजा और ताला खोलकर बच्चे को उसके परिजनों को सौंपने का आदेश दिया था। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय लोहरा मेजा में प्रिंसिपल समेत 4 टीचर तैनात हैं। सोमवार को प्रिंसिपल की सरकारी ड्यूटी लगी हुई थी, जबकि एक शिक्षक की छुट्टी थी। इस कारण ड्यूटी पर तैनात प्रभारी प्रिंसिपल जूली और दूसरी शिक्षिका ललिता को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही पूरे मामले के जांच का आदेश दिए गए हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Join Channel