UP News: अलीगढ़ में वाहन गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने गिरफ्तार किए 3 आरोपी
UP News: अलीगढ़ में वाहन चोरी की समस्या को लेकर पुलिस का बड़ा एक्शन। अलीगढ़ में हर रोज वाहन चोरी की सूचना मिल रही थी, जिसको लेकर गैंग की तलाश करने के लिए टीम गठित की गई थी। जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है।
अलीगढ़ में वाहन चोर गैंग को लेकर पुलिस के हर रोज कई शिकायते आ रही थी, लेकिन अब पुलिस ने वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करने के बाद राहत की सांस ली है। जिसमें पुलिस ने मौके से चार बाइक और एक स्कूटी सहित अन्य चार बाइक स्कूटी बरामद की है। पुलिस के द्वारा एक कार को भी बरामद किया है जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मामले को लेकर एसपी ने दी जानकारी
पूरी घटना को लेकर एसपी अमृत जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे मामले में अब तक एक आरोपी फरार चल रहा है। अन्य तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी की हुई 9 बाइक बरामद हुई है, जिसमें पुलिस ने चार कटी हुई बाइक और चार बाइक और एक स्कूटी और एक कार को बरामद किया है। पूरे मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है साथ ही एक अन्य आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने कई धाराओं में केस दर्ज करने के बाद उनकों जेल भेज दिया है।
अलीगढ़ चोर गैंग का खुलासा
अलीगढ़ घटित हो रही वाहन चोरी घटनाओं को रोक लगाने के लिए वाहन चोरों की धरपकड़ की गई। इसके तहत यह गैंग पुलिस के हाथ लगा है। इस गैंग को पकड़ने के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक अमृत जैन थानाध्यक्ष सिविल लाइन दिनेश सिंह के नेतृत्व में टीम ने इस गैंग को पकड़ा है। इस गैंग में अभियुक्त नसीरुद्दीन पुत्र भूरेलाल निवासी पटवारी नगला शाहबाज पुत्र राजू पुत्र नौशाद निवासी ADA कॉलोनी सरफराज उर्फ सानू पुत्र वजीबुल खान हाल निवासी नगला पटवारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। फिलहाल पूरे मामले में एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई नजर आ रही है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।