UP Police Exam: यूपी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में बड़े बदलाव, छात्रों को सेंटर पर मिलेगी यह सुविधा
UP Police Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से 31 अगस्त तक होगी। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 20 अगस्त 2024 को 23 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए यूपी पुलिस कॉस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है। कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के माध्यम से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त 2024 को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
Highlight :
- आज से शुरू हुई यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा
- अभ्यर्थियों को मिलेगी फ्री बस सेवा
- वेबसाइट uppbpb.gov.in से डाउनलोड करे हॉल टिकट
फ्री बस सेवा और दीवार घड़ी
री-एग्जाम में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए परीक्षा के आयोजन में कई तरह के बड़े बदलाव किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए अभ्यर्थियों को फ्री बस सेवा दी जाएगी। टाइम मेनेजमेंट के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के सभी कक्षों में वॉल क्लॉक लगाया जाएगा। अभ्यर्थियों को फ्री बस सर्विस का लाभ लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपने साथ रखना होगा। कैंडिडेट्स को अपना एडमिट कार्ड बस कंडक्टर को दिखाना होगा।
CCTV की नजर
सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी की जाएगी। हर केंद्र पर एक कंट्रोल रूम होगा। जिलास्तर के मुख्य जिला कंट्रोल रूम से जिले के सभी कंट्रोल रूम को जोड़ा जाएगा। स्टेट कंट्रोल रूम से सभी जिलों के कंट्रोल रूम पर नजर रखी जाएगी। अपर जिलाधिकारी स्तर का अफसर कंट्रोल रूम पर तैनात रहकर नजर बनाए रखेगा।
अपराधियों पर कड़ी निगरानी
पेपर लीक रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने इस बार 1541 अपराधियों की निगरानी की है, जिनमें कुछ पुराने और कुख्यात अपराधी भी शामिल हैं। इसके अलावा, 10 टेलीग्राम चैनलों पर एसटीएफ की विशेष नजर है, जो परीक्षा में धांधली कराने का दावा कर रहे थे। सरकार की कोशिश है कि किसी भी हालत में पेपर लीक न हो, और इसके लिए कोषागार से लेकर परीक्षा केंद्र तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।