UP: BJP MLA फतेह बहादुर के करीबी के होटल पर छापेमारी, देह व्यापार का आरोप
UP: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के होटल में पुलिस ने की छापेमारी। बीजेपी विधायक फतेह बहादुर सिंह के करीबी के होटल में गुरुवार शाम को छापेमारी के दौरान पुलिस ने 41 लोगों को पकड़ा है। आरोप है कि होटल में देह व्यापार चलाया जा रहा था। मामले की सूचना मिलने पर विधायक फतेह बहादुर सिहं के समर्थक होटल पहुंच गए। काफी देर तक पुलिस और समर्थकों के बीच तनातनी रही। वहीं, समर्थकों ने होटल के अंदर प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर घुसने से रोक दिया।
Highlight :
- गोरखपुर में फतेह बहादुर के करीबी के होटल पर पुलिस की रेड
- SDM और CO ने पुलिस बल के साथ की छापेमारी
- देह व्यापार के मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया गया
गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज में अल्फा मोती महल, ब्लू स्टार सहित कई होटलों में गुरुवार शाम अचानक पुलिस बल ने छापेमारी की। पुलिस की इस छापेमारी से होटल में हड़कंप का माहौल बन गया। अल्फा मोती महल होटल बीजेपी विधायक फतेह बहादुर सिंह के करीबी का है। छापेमारी के दौरान पुलिस को यहां पर देह व्यापार चलता मिला। पुलिस ने मौके से 41 जोड़ों को पकड़ लिया।
SDM और CO ने की छापेमारी
अल्फा मोती महल होटल में छापेमारी की सूचना मिलते ही विधायक फतेह बहादुर सिंह के समर्थकों की भीड़ लग गई। काफी देर तक गहमा-गहमी का माहौल बना रहा। कई लोगों ने होटल में घुसना चाहा, लेकिन मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया। छापेमारी के दौरान विभिन्न विभागों के जिले व तहसील स्तर के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। चार घंटे की जांच-पड़ताल के बाद जांच टीम में शामिल SDM रोहित शर्मा, सीओ गौरव त्रिपाठी पुलिस बल के साथ वापस चले गए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।