UP: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। मानसून ने विदाई से पहले एक बार फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बारिश के साथ-साथ 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल रही हैं। तूफानी बारिश की आशंका के चलते अधिकारियों ने स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है।Highlightsयूपी के कई जिलों में भारी बारिश का कहर जारीअयोध्या में 12वीं कक्षा तक स्कूल रहेंगे बंदलगातार बारिश के कारण सड़कों पर लगा जामलगातार बारिश से यातायात प्रभावितमूसलाधार बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में पानी जमा हो गया। जिससे लोगों भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है वहीं नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। आलम यह है कि मूसलाधार बारिश के कारण सरयू नदी में स्नान के लिए घाट पर जाने की जरूरत नहीं है आप रामनगरी की सड़कों पर ही सरयू जैसा नजारा देख सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम के कुछ जिलों को छोड़कर पूरे प्रदेश में अगले 24 घंटे बादल जमकर बरसेंगे।Due to the continuous heavy rain, all schools from Class 1 to 12 will remain closed tomorrow. Ayodhya Education Officer pic.twitter.com/Gz8a2JG5UG— ANI (@ANI) September 27, 2024भारी बारिश से फसलों को नुकसानअयोध्या जिले में बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते फसलों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं, कई दिनों से हो रही उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है तो दूसरी तरफ शहर में जगह-जगह जल भराव हो गया है। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर कक्षा एक से लेकर 12 तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मूसलाधार बारिश के चलते गन्ने और धान की फसल गिर गई है। देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।