UP: योगी सरकार का बड़ा तोहफा, दिवाली के खास मौके पर देगी फ्री सिलेंडर
UP: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों को देखते हुए बड़ा तोहफा दिया है। सीएम योगी ने दिवाली के अवसर पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के सभी लाभार्थियों को फ्री एलपीजी सिलेंडर देने का ऐलान किया है। इससे राज्य के करीब दो करोड़ परिवारों को फायदा होगा। दीपावली के खास मौके पर प्रदेश सरकार की ओर से मिल रही फ्री एलपीजी सिलेंडर लोगों के लिए किसी सौगात से कम नहीं हैं।
Highlights
- दीपावली के मौके पर योगी सरकार का खास तोहफा
- उज्जवला योजना के तहत लोगों को मिलेंगे फ्री सिलेंडर
- करीब 2 करोड़ लोगों को होगा फायदा
सीएम योगी का निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों के मद्देनजर मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की और बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को दिवाली में फ्री एलपीजी सिलेंडर दिए जाएं। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि संबंधित अधिकारी इस फैसले से जुड़ी सभी औपचारिकताएं समय से ही पूरी कर लें। सीएम योगी ने इस बारे में एक्स पर जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि दिवाली के अवसर पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के हितग्राहियों को निशुल्क रसोई गैस-सिलेंडर दिया जाएगा। हर हालात में दीपावली से पहले सभी हितग्राहियों को गैस-सिलेंडर मिल जाना चाहिए।
साल में दो बार फ्री सिलेंडर देने का किया था वादा
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम योगी ने साल में दो त्योहारों पर फ़्री सिलेंडर देने का ऐलान किया था। इसी को लेकर दीपावली से पहले उज्जवला योजना के तहत ये सिलेंडर फ्री में दिए जा रहे हैं। मुफ्त गैस सिलेंडर की शुरुआत नवंबर 2023 से की गई थी। उसी के बाद होली और दीपावली पर यह सिलेंडर मुफ्त दिया जाता है। बता दें, उज्जवला योजना के तहत फ्री सिलेंडर के लिए गैस एजेंसी से बुकिंग करनी पड़ती है। लेकिन गैस के लिए पैसे नहीं देने पड़ते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।