24 जुलाई तक University में होंगे एडमिशन, उच्च शिक्षा विभाग दी जानकारी
Uttar Pradesh: प्रमुख सचिव ने कहा है कि लॉ व मेडिकल को छोड़कर बाकी कोर्स राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अनुसार चलेंगे और रजिस्ट्रार इसे सुनिश्चित कराएंगे। मूल्यांकन कार्य परीक्षा शुरू होने के पहले सप्ताह में शुरू करके परीक्षा समाप्त होने के एक सप्ताह के अंदर पूरा किया जाएगा।
Highlights
- विश्वविद्यालय व कॉलेज एडमिशन शुरू
- 24 जुलाई तक लिए जा सकेंगे दाखिले
- उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया कैलेंडर
25 जुलाई से शुरू हो रही हैं Classes
विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेजों को स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं में दाखिले की प्रक्रिया 24 जुलाई तक पूरी करनी होगी। 25 जुलाई से सेमेस्टर व वार्षिक प्रणाली के अनुसार पढ़ाई करा रहे उच्च शिक्षण संस्थान कक्षाएं शुरू करेंगे। दीक्षा आरंभ कार्यक्रम 30 जुलाई तक आयोजित किए जा सकेंगे। मंगलवार को उच्च शिक्षा विभाग की ओर से शैक्षिक कैलेंडर जारी कर दिया गया।
90 दिनों का होगा पहला सेमेस्टर
प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल की ओर से जारी किए गए इस शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार प्रथम सेमेस्टर का शिक्षण कार्य 90 दिनों का होगा। दो नवंबर तक पढ़ाई पूरी की जाएगी। वहीं सेमेस्टर परीक्षाएं 11 नवंबर से लेकर 10 दिसंबर तक चलेंगी। 21 दिसंबर से लेकर पांच जनवरी वर्ष 2025 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। पांच जनवरी को परिणाम जारी होगा।
11 जुलाई 2024 से तीसरे व पांचवां सेमेस्टर
तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की कक्षाएं 11 जुलाई वर्ष 2024 से शुरू होगी और 20 अक्टूबर को पढ़ाई खत्म होगी। 11 नवंबर से सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू होंगी। पांच जनवरी वर्ष 2025 को परिणाम घोषित होगा। इसी तरह दूसरे, चौथे, छठे व आठवें सेमेस्टर की कक्षाएं छह जनवरी वर्ष 2025 से शुरू होंगी। 15 अप्रैल तक पढ़ाई पूरी होगी और परीक्षाएं 10 मई तक चलेंगी। परीक्षा परिणाम 15 जून को घोषित किया जाएगा।
वार्षिक परीक्षा प्रणाली के आधार पर पढ़ा रहे संस्थानों में 25 जुलाई वर्ष 2024 से कक्षाएं शुरू होंगी और 31 मार्च वर्ष 2025 तक 180 दिनों की कक्षाएं पूरी की जाएंगी। वार्षिक परीक्षाएं 11 अप्रैल से 10 मई वर्ष 2025 तक चलेंगी और 15 जून तक परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।