Uttar Pradesh: सीतापुर में जारी कुत्तों का आतंक, 24 घंटे में 12 लोगों को कुक्कुर के काटने से मचा हड़कंप
देश के कई राज्यों में आवारा कुत्तों का आतंक है।इसी बीच यूपी से हैरान करने वाला मामला सीतापुर जिले में विभिन्न मोहल्लों में एक ही दिन में 12 लोगों को कुत्तों ने नोचा हैं। बता दें बच्चों बुरी तरह घायल हो रहे हैं, उनको गहरे जख्म हो रहे हैं।कुत्तों के आतंक से कसबे में दहशत है। सैकड़ों कुत्तों की फौज कस्बे में है। इससे खतरा बढ़ गया है। सभी घायलों का इलाज सीएचसी में हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक, बड़ी संख्या में लोग प्राइवेट अस्पताल भी जा रहे हैं। हालांकि, उनका ब्योरा नहीं मिला है। वहीं रविवार को लखनऊ नगर निगम की टीम खैराबाद पहुंची। अभियान चलाकर टीम ने चार खूंखार कुत्तों को दबोचा और उन्हें गाड़ी में बंद किया।
घायल एंटी रेबीज वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के लिए पहुंचे
दरअसल, बीते 15 दिनों से नगर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। एक दिन में 6 बच्चों सहित 12 लोगों को कुत्तों ने निशाना बना लिया। सभी बच्चे बुरी तरह घायल हैं। घायल लोगों में कुल्हन सराय निवासी रेहान(9), कजियारा निवासी महेंद्र (7), काजियारा निवासी शिवानी (10) मियां सराय निवासी अल्तमा(10), शेख सराय निवासी मोहम्मद कैफ (11), मियां सराय निवासी रितेश (4), कुल्हन सराय निवासी मोहम्मद सोहेल (32), शेखपुरा निवासी अबरार अहमद (32), घड़ी दरवाजा निवासी बृजेश कुमार (38) असोडर निवासी काशीराम (27) कासिमपुर निवासी रामेंद्र शुक्ला (69) इनके सहित अन्य है। शुक्रवार के बीच 24 घंटे में बच्चों सहित 12 लोगों पर आवारा कुत्तों ने हमला किया। ये सभी घायल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंटी रेबीज वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के लिए पहुंचे। सभी के जख्मों की ड्रेसिंग की गई।
चार कुत्तों को पकड़कर नगर निगम की गाड़ी में बंद किया
बता दें प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया और लखनऊ नगर निगम से आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए टीम बुलाई। रविवार को एसडीएम सदर तथा ईओ प्रेमशंकर गुप्ता तथा सफाई निरीक्षक मनोज कुमार राणा ने खैराबाद के मोहल्ला ललियापुर में जाकर पीड़ित घरों के परिजनों से हाल-चाल पूछा तथा उन्हें सांत्वना दी। उसके बाद लखनऊ नगर निगम की टीम के पहुंचने पर नगर में आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान चलाया। खैराबाद के बीसीएम रोड पर एमजे गोल्डन पैलेस के निकट टीम ने चार कुत्तों को पकड़कर नगर निगम की गाड़ी में बंद किया।