ब्लैक लिस्ट होंगी खराब बिजली तार आपूर्ति करने वाली फर्म, MD को दिए निर्देश
Uttar Pradesh: यूपी में समय से बिजली बिल नहीं देने पर एजेंसी स्टर्लिंग ब्लैक लिस्टेड कर दी गई है। एजेंसी ने महज आठ दिन की सूचना पर बिलिंग का काम बंद किया। अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन किए जाने पर प्रबंधन ने फैसला लेकर कंपनी को ब्लैक लिस्ट होंगी।
बिजली तार आपूर्ति फर्म पर एक्शन
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डिस्काम) को घटिया एबीसी (एरियल बंच कंडक्टर) आपूर्ति करने वाली फर्म को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने संबंधित आपूर्तिकर्ता फर्म मेसर्स वी-मार्क इंडिया लिमिटेड, हरिद्वार को ब्लैक लिस्ट करने का निर्णय किया है। अब डिस्काम के प्रबंध निदेशक फर्म को ब्लैक लिस्ट करने का आदेश करेंगे।
जांच में निकली घटिया सामाग्री
जिस एबीसी के एल्युमिनियम का वजन प्रति किमी 1,016 किलोग्राम हो जाना चाहिए था वह 867 किलोग्राम ही निकला। मतलब यह कि प्रति किमी 149 किलोग्राम एल्युमिनियम की बचत कर हल्का एबीसी आपूर्ति कर डिस्काम को करोड़ों रुपये का वित्तीय नुकसान पहुंचाया गया। एबीसी के साथ न्यूट्रल तार के वजन में भी लगभग 34 किलोग्राम की कमी पाई गई थी। इसी तरह तार पर लगी इंसुलेशन रबड़ भी बेहद घटिया पाई गई।
मानकों पर एबीसी के खरा न उतरने को गंभीरता से लेते हुए कारपोरेशन के अध्यक्ष ने फर्म को ब्लैक लिस्ट करने का निर्णय़ किया है। गोयल ने बताया कि जहां कहीं भी जांच में घटिया एबीसी मिलेगी वहां संबंधित फर्म के साथ ही जिम्मेदार अभियंताओं के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि संबंधित फर्म को पूर्वांचल डिस्काम का मिला आर्डर भी निरस्त किया जा चुका है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं