Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Uttarakhand: पूर्व सीएम हरीश रावत को शुक्रवार अस्पताल से मिली छुटटी

12:19 AM Oct 28, 2023 IST | Sagar Kapoor

उत्तराखंड के जौलीग्रांट अस्पताल में पिछले दो दिनों से भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई।
रावत ने रात में सोशल मीडिया पर कहा कि चिकित्सकों ने अस्पताल में उनकी सभी प्रकार की जांच की और अब वह यहां से छुटटी लेकर जा रहे हैं ।
उन्होंने उपचार करने वाले सभी चिकित्सकों तथा अस्पताल को संचालित करने वाली संस्था के अध्यक्ष विजय धस्माना का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने उन्हें शारीरिक चिकित्सा के साथ-साथ अपनत्व की मानसिक चिकित्सा भी दी जिसे वह हमेशा याद रखेंगे ।
हल्द्वानी से काशीपुर जाते समय मंगलवार मध्यरात्रि को रावत की कार सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी जिसमें उन्हें कुछ झटके लगे थे । बाद में गर्दन और कमर में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां चिकित्सकों ने उन्हें बीस दिन के 'पूर्ण आराम' की सलाह दी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी नई दिल्ली से लौटते ही सीधे जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचे और रावत से मिलकर उनका कुशल-क्षेम पूछा । उन्होंने रावत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की ।

Advertisement
Advertisement
Next Article