Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

उत्तराखंड : नैनीताल बस हादसे में 7 की मौत 22 घायल , SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ खत्म

05:41 AM Oct 09, 2023 IST | Shera Rajput

उत्तराखंड के नैनीताल में बड़ा हादसा हुआ है। हरियाणा के हिसार से नैनीताल घूमने आये पर्यटकों का वाहन खाई में गिरने से 7 की मौत हो गई , कई घायल हो गए है। बता दे कि नैनीताल से हिसार लौट रही शिक्षकों से भरी बस नैनीताल - कालाढूंगी रोड में घटगड़ के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। वही, सूचना पर मौके पर पहुची एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर 22 घायलों को खाई से बाहर निकालकर उपचार हेतु हल्द्वानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई।
साथ ही बताया जा रहा है कि बस में 31 लोग सवार थे। इस हादसे को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताया है।
वही, नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि देर शाम हरियाणा हिसार से नैनीताल घूमने आए शिक्षकों से भरी बस नैनीताल - कालाढूंगी रोड में घटगड़ के समीप खाई में गिरने की सूचना पर मौके पर पहुची एसडीआरएफ की टीम ने राहत बचाव कार्य शुरू करते हुए। खाई में गिरी बस में से 22 घायलों को बाहर निकलकर 108 की मदद से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जबकि इस बस हादसे में बस चालक सहित, एक 7 वर्षीय बालिका और 5 महिलाओं के शवों को खाई से बाहर निकाल लिया गया है।
घायलों में 1- सोनाली पुत्री सुभाष उम्र 23 वर्ष हिसार नौली कलर हरियाणा 2- पूजा पुत्री लिलू राम उम्र 26 3- मोनिका पत्नी प्रवीन उम्र 31 वर्ष 4- मुस्कान पुत्री सुभाष उम्र 21 वर्ष 5- कमलप्रित कौर उम्र 13 वर्ष 6- इशिता उम्र 5 वर्ष 7- विनीता उम्र 28 वर्ष 8- सोनिया उम्र 26 वर्ष 9- अमरजीत उम्र 31 वर्ष 10- रोमिला उम्र 59 वर्ष 11 - गोठान सिंह उम्र 34 वर्ष 12- प्रियंका उम्र 32 वर्ष 13- सुनीता उम्र 34 वर्ष 14- अभिषेक पुत्र निलू राम उम्र 23 वर्ष 15 - शिवेंद्र कौर उम्र 40 वर्ष 16- कपिल पुत्र उम्र 36 वर्ष 17- अंकित पुत्र विनोद कुमार उम्र 14 वर्ष 18- उर्मिला उम्र 35 वर्ष 19- रोगन पुत्र धर्म सिंह उम्र 33 वर्ष 20- करीना पुत्र प्रेम कुमार उम्र 23 वर्ष शामिल हैं।
आपको बता दे कि इससे पहले अगस्त में उत्तराखंड में गंगोत्री धाम से लौट रही गुजरात के यात्रियों की बस गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के गंगनानी के पास खाई में गिर गई थी. इस बस में 35 यात्री सवार थे. बस दुर्घटना में 7 यात्रियों की जान चली गई थी. हादसे के बाद पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया था कि 27 लोगों को रेस्क्यू किया गया, इन लोगों को छोटी-मोटी इंजरी है. मगर, सभी सुरक्षित हैं. 7 मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं. इसके अलावा एक यात्री को निकालने की कोशिश की जा रही है।

Advertisement
Advertisement
Next Article