Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Uttarakhand: उत्तराखंड में हादसा, रूद्रपुर में ब्रिटानिया बिस्कुट फैक्ट्री में लगी आग, जानें स्थिति

उत्तराखंड के रूद्रपुर सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में ब्रिटानिया कंपनी की बिस्कुट बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी, जिससे कंपनी को बड़ा नुकसान हुआ है।

04:32 PM Aug 28, 2022 IST | Desk Team

उत्तराखंड के रूद्रपुर सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में ब्रिटानिया कंपनी की बिस्कुट बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी, जिससे कंपनी को बड़ा नुकसान हुआ है।

उत्तराखंड में रविवार को एक भीषण हादसा हो गया, मिली जानकारी के मुताबिक राज्य रूद्रपुर सिडकुल औघोगिक क्षेत्र में ब्रिटानिया कंपनी की बिस्कुट बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई जिसकी वजह से बड़ा नुकसान हो गया । 
Advertisement
घटना के समय फैक्ट्री के वकर्स को पुलिस  ने निकाला बाहर 
ऊधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसपी) मंजूनाथ टीसी ने बताया कि शनिवार मध्यरात्रि के बाद लगी आग बुझाने के लिए दमकल की 15-20 गाड़ियों को भेजा गया।उन्होंने कहा कि आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के समय फैक्ट्री में काम कर रहे सभी लोगों को पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।उन्होंने कहा कि कंपनी की बिस्कुट निर्माण इकाई के दो-तीन एकड़ में बने गोदाम में रखे हजारों टन बिस्कुट जलकर खाक हो गए। घटना में गोदाम भी पूरी तरह जल गया है।
वहीं, अधिकारी ने बताया कि कंपनी के बड़े पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग बुझाने की कार्रवाई में शामिल रहे जूनाथ टीसी ने कहा कि आग बहुत हद तक नियंत्रित कर ली गयी है।उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है।
Advertisement
Next Article