हाई कोर्ट को हल्द्वानी स्थानांतरित करने के पक्ष में उत्तराखंड बार काउंसिल, जानें क्या है पूरा मामला
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को उत्तराखंड बार काउंसिल के पदाधिकारियों ने भेंट की और उच्च न्यायालय को हल्द्वानी स्थानांतरित करने के संबंध में राज्य मंत्रिमंडल की सहमति की सराहना की।
07:11 PM Nov 21, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को उत्तराखंड बार काउंसिल के पदाधिकारियों ने भेंट की और उच्च न्यायालय को हल्द्वानी स्थानांतरित करने के संबंध में राज्य मंत्रिमंडल की सहमति की सराहना की।
Advertisement
इस अवसर पर काउंसिल के पदाधिकारियों ने बार काउंसिल के लिए कार्यालय एवं प्रदेश के वकीलों के लिए कल्याणकारी योजनाओं के लिए मांग पत्र भी दिया।मुख्यमंत्री ने कहा कि इन मांगों पर सरकार द्वारा हर संभव सहयोग दिया जायेगा। धामी से मिलने वालों में उत्तराखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष मनमोहन लांबा तथा अन्य सदस्य शामिल थे।स्थानांतरण के प्रस्ताव के प्रति बार काउंसिल के समर्थन में आने को सरकार के लिए एक राहत माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 16 नवंबर को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में उत्तराखंड उच्च न्यायालय को नैनीताल से हल्द्वानी स्थानांतरित किए जाने के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति जतायी गयी थी जिसके बाद से नैनीताल में वकीलों और व्यवसायियों का एक बडा वर्ग उसके विरोध में आ गया है।उच्च न्यायालय को स्थानांतरित किए जाने के प्रस्ताव के पीछे नैनीताल में यातायात की समस्या और भविष्य में संस्थान के विस्तार के लिए जरूरी जमीन की अनुपलब्धता को प्रमुख कारण बताया जा रहा है।
Advertisement
Advertisement