उत्तराखंड : CM धामी के लिए MLA कैलाश गहतोड़ी ने छोड़ी राह, चंपावत विधानसभा सीट से दिया इस्तीफा
उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट से विधायक कैलाश गहतोड़ी ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए चंपावत विधानसभा सीट को खाली करने की पेशकश की थी।
10:41 AM Apr 21, 2022 IST | Desk Team
उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट से विधायक कैलाश गहतोड़ी ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए चंपावत विधानसभा सीट को खाली करने की पेशकश की थी। विधायक गहतोड़ी ने गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
Advertisement
चंपावत के विकास के लिए दिया इस्तीफा
कैलाश गहतोड़ी ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य नेताओं की उपस्थिति में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को उनके आवास पर अपना त्यागपत्र सौंप दिया। इस्तीफा देने के बाद गहतोड़ी ने कहा कि चंपावत के विकास के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है।
असम में घात लगाकर हमला : पुलिस ने नक्सलियों को पकड़ने के लिए अभियान किया शुरू
CM पद की शपथ के बाद 6 माह के भीतर बनना था विधानसभा सदस्य
दरअसल, विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से हार गए थे, बावजूद बीजेपी ने दो-तिहाई बहुमत हासिल किया था। हार के बाद बाद भी बीजेपी नेतृत्व ने धामी पर विश्वास जताते हुए उन्हें मुख्यमंत्री पद सौंप दिया। ऐसे में धामी को छह माह के भीतर विधानसभा का सदस्य बनना था।
विपक्ष के MLA ने भी की धामी को सीट की पेशकश
पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री बनने के बाद चंपावत से विधायक गहतोड़ी ने धामी के लिए अपनी सीट खाली करने की पेशकश की थी। यही नहीं, मुख्यमंत्री धामी ने भी दूसरी पारी की शुरुआत में सबसे पहले चंपावत का ही दौरा किया था। हालांकि पार्टी के कुछ अन्य विधायकों के अलावा एक निर्दलीय और विपक्ष के एक विधायक ने भी मुख्यमंत्री के लिए सीट खाली करने की पेशकश की थी।
Advertisement