Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

उत्तराखंड: हेलीकॉप्टर सेवाओं की सुरक्षा पर CM धामी ने दिए सख्त निर्देश

सुरक्षा मानकों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए

09:11 AM Jun 12, 2025 IST | Himanshu Negi

सुरक्षा मानकों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं की घटनाओं के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुरक्षा मानकों पर जोर देते हुए सभी ऑपरेटरों को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और नियमित फिटनेस जांच के साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर दुर्घटना की कई खबरें सामने आई है। इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में सेवा देने वाले सभी हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाताओं और ऑपरेटरों को कड़े शब्दों में स्पष्ट कर दिया है कि हेलीकॉप्टर सेवाओं के सुरक्षा मानकों के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हेली सेवाओं का लाभ लेने वाले यात्रियों की अधिकतम संख्या को देखते हुए सुरक्षा मानकों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए।इसके साथ ही CM धामी ने विगत वर्षों में हुई हेली दुर्घटनाओं की ऑडिट एवं निरन्तर समीक्षा के भी निर्देश दिए हैं, जिससे ऐसी दुर्घटनाओं की दोबारा नहीं हो। उन्होंने कहा कि राज्य के नोडल के रूप में यात्रियों की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।

फिटनेस जांच का कड़ाई से पालन

सीएम धामी ने हेलीकॉप्टर की नियमित फिटनेस जांच का कड़ाई से पालन करने, हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग के लिए ठोस और प्रभावी एसओपी बनाने और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में चलने वाले हेलीकॉप्टर के इंजन के सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने के सख्त निर्देश दिए हैं। सीएम धामी सभी हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाताओं और ऑपरेटरों के साथ राज्य की हेली सेवाओं की समीक्षा बैठक की और मुख्यमंत्री आवास में यूसीएडीए, एएआईबी और डीजीसीए द्वारा उत्तराखंड में अपनी सेवाएं प्रदान करने की जानकारी दी गई ।

कैमरे लगाने के निर्देश

मौसम के कारण हेली सेवाओं में आ रही बाधाओं, मौसम की सटीक जानकारी और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए CM धामी ने केदार घाटी के साथ ही अन्य सभी चारधाम घाटियों में मौसम कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। यूसीएडीए भविष्य में केवल डबल इंजन वाले हेलीकॉप्टरों के संचालन के लिए एक ठोस नीति तैयार करेगा। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है। यूसीएडीए और संबंधित हितधारकों से वैष्णो देवी में संचालित की जा रही हेली सेवा मॉडल का अध्ययन करने को कहा है। उन्होंने राज्य में हेली सेवाओं में केवल अत्यधिक अनुभवी पायलटों को ही रखने के निर्देश दिए हैं।

केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसा: DGCA ने Kestrel Aviation के परिचालन को किया निलंबित

हेली सेवाओं की बढ़ती मांग

इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने हेली ऑपरेटरों को यात्रियों के साथ संवेदनशील व्यवहार बनाए रखने की सख्त नसीहत भी दी है जिससे दुनिया भर से आने वाले पर्यटकों को देवभूमि में सुखद अनुभव हो। उन्होंने हेली ऑपरेटरों और प्रशासन को चारधाम मार्गों पर स्वच्छता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में हेली सेवाओं की बढ़ती मांग को देखते हुए राज्य में कई हेलीपैड निर्माणाधीन हैं। इस वर्ष अब तक 66 हजार से अधिक यात्रियों ने हेली शटल सेवाओं की सुविधा का लाभ उठाया है।

Advertisement
Advertisement
Next Article