उत्तराखंड: देहरादून का 186 साल पुराना राष्ट्रपति भवन अप्रैल 2025 से पर्यटकों के लिए खुलेगा
देहरादून के राजपुर रोड पर स्थित ऐतिहासिक 186 साल पुराना राष्ट्रपति भवन अप्रैल 2025 से आगंतुकों के लिए खुलेगा।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अधिकारियों के साथ बैठक की
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निर्देश पर शनिवार को देहरादून पहुंचे राष्ट्रपति सचिवालय के अधिकारियों ने राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की और भवन में जनता को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। 21 एकड़ क्षेत्र में फैले इस परिसर का उपयोग वर्तमान में राष्ट्रपति के अंगरक्षक (पीबीजी) द्वारा किया जा रहा है।
आम जनता परिसर के मुख्य भवन में प्रवेश कर सकेगी
परिसर को जनता के लिए खोलने से पहले आवश्यक तैयारियों के लिए सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने शनिवार को राष्ट्रपति सचिवालय में उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि आम जनता परिसर के मुख्य भवन में प्रवेश कर सकेगी। इस दौरान लोगों को राष्ट्रपति आवास के साथ ही भारतीय सेना की 251 साल पुरानी रेजिमेंट पीबीजी और उसके 186 साल पुराने अस्तबल के इतिहास से भी रूबरू होने का मौका मिलेगा।
क्या ख़ास होगा परिसर के अंदर
वॉक के दौरान लोग परिसर के खूबसूरत बगीचों और कैफेटेरिया का भी लुत्फ उठा सकेंगे। बैठक में परिसर को आम जनता के लिए खोलने से पहले बिजली, पानी और पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में पीबीजी के सीओ कर्नल अमित बेरवाल, ओएसडी स्वाति शाही, उत्तराखंड शासन के सचिव शैलेश बगोली, सचिन कुर्वे, पंकज कुमार पांडे, डीएम देहरादून सविन बंसल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले राष्ट्रपति के निर्देश पर हैदराबाद स्थित राष्ट्रपति निलयम और मशोबरा स्थित राष्ट्रपति आवास को भी आम जनता के लिए खोल दिया गया है।
[Input from ANI]
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।