For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Uttarakhand: धामी ने कोविड पर की अहम बैठक, कहा- लोग जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगवाएं

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग को कोरोना वायरस महामारी को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए कोविड-19 रोधी टीकों के लाभार्थियों को बूस्टर खुराक लगाने के लिए अभियान चलाने को कहा।

04:24 PM Dec 22, 2022 IST | Desk Team

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग को कोरोना वायरस महामारी को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए कोविड-19 रोधी टीकों के लाभार्थियों को बूस्टर खुराक लगाने के लिए अभियान चलाने को कहा।

uttarakhand  धामी ने कोविड पर की अहम बैठक  कहा  लोग जल्द से जल्द  बूस्टर डोज लगवाएं
कोविड महामारी पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को स्पष्ट किया कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना से निपटने के लिए प्रभावी ढंग  से काम करना चाहिए । जिससे की कोविड पर नियत्रंण किया जा सकें। इसी के साथ ही धामी ने आम जनता से एतिहाती खुराक लेने की अपील की है जिससे की वायरस को फेलने से रोका जा सकता है।
Advertisement
बूस्टर डोज जल्द से जल्द लगवाएं- धामी
जानकारी के मुताबिक उन्होंने विभाग के अधिकारियों को लोगों को बूस्टर खुराक लगाने के लिए शुक्रवार से शिविर लगाना शुरू करने को कहा है। धामी ने कहा कि बूस्टर खुराक के महत्व के बारे में जागरुकता फैलायी जानी चाहिए तथा लोगों को इस महामारी के विरुद्ध टीका लगवाने के प्रति प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
Uttarakhand Rapid Task Force Will Be Formed To Make Drugs Free CM Pushkar  Singh Dhami Announcement ANN | Uttarakhand News: उत्तराखंड को ड्रग्स मुक्त  बनाने के लिए सरकार की बड़ी पहल, सीएम धामी ने किया ये एलान
Advertisement
उन्होंने कहा कि यदि नये मामले सामने आते हैं तो नमूनों को जिनोम अनुक्रमण के लिए भेजा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में कोविड नियंत्रण कक्षों को सक्रिय कर दिया जाना चाहिए।
धामी ने कोरोना को लकेर की अहम बैठक
धामी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए ये निर्देश जारी किये। यह बैठक इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए उठाये जाने वाले कदमों पर चर्चा करने के लिए बुलायी गयी थी। उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत ने डिजिटल माध्यम से इस बैठक में हिस्सा लिया तथा बूस्टर खुराक की महत्ता पर जोर दिया।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×