उत्तराखंड : धामी की चंपावत चुनाव में हुई ऐतिहासिक जीत, PM मोदी और CM योगी ने दी बधाई
उत्तराखंड में चंपावत चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जीत हासिल कर ली है।
11:39 AM Jun 03, 2022 IST | Desk Team
उत्तराखंड में चंपावत चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जीत हासिल कर ली है। धामी ने कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 54,121 वोटों से हराया है। बता दें कि, कांग्रेस उम्मीदवार अपनी कुर्सी तो छोड़िए वह अपनी जमानत भी नहीं बचा सकी। सीएम धामी को 13 चरणों में हुई वोटिंग में 57,268 वोट मिले जबकि गहतोड़ी को 3,147 ही वोट मिले। इसके अलावा सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को 409 वोट मिले तो। निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को 399 और नोटा को 372 मत प्राप्त हुए।
मुख्यमंत्री धामी ने जीत के साथ रचा इतिहास
सीएम धामी ने अपनी जीत के साथ-साथ एक नया इतिहास रच दिया है। उन्हें राज्य विधानसभा चुनावों/उपचुनावों में सबसे बड़े अंतर से जीत हासिल हुई है। आपको बता दें कि, इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के नाम था। जिन्होंने 2012 के सितारंगज में हुए उपचुनाव में प्रकाश पंत को 39,954 वोटों से हराया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
धामी की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। पीएम ने ट्वीट कर कहा, उत्तराखंड के गतिशील मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चंपावत से रिकॉर्ड जीत के लिए बधाई। उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि वह उत्तराखंड की प्रगति के लिए और भी अधिक मेहनत करेंगे। मैं चंपावत के लोगों को भाजपा में विश्वास रखने के लिए धन्यवाद देता हूं और हमारे कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं।
मुख्यमंत्री धामी ने जीत के साथ रचा इतिहास
सीएम धामी ने अपनी जीत के साथ-साथ एक नया इतिहास रच दिया है। उन्हें राज्य विधानसभा चुनावों/उपचुनावों में सबसे बड़े अंतर से जीत हासिल हुई है। आपको बता दें कि, इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के नाम था। जिन्होंने 2012 के सितारंगज में हुए उपचुनाव में प्रकाश पंत को 39,954 वोटों से हराया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
धामी की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। पीएम ने ट्वीट कर कहा, उत्तराखंड के गतिशील मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चंपावत से रिकॉर्ड जीत के लिए बधाई। उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि वह उत्तराखंड की प्रगति के लिए और भी अधिक मेहनत करेंगे। मैं चंपावत के लोगों को भाजपा में विश्वास रखने के लिए धन्यवाद देता हूं और हमारे कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं।
सीएम योगी ने भी दी बधाई
पीएम मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सीएम धामी को जीत की बधाई दी। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, देवभूमि उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को चम्पावत विधान सभा के उपचुनाव में ऐतिहासिक विजय प्राप्त करने की हार्दिक बधाई। योगी ने कहा,यह विजय आदरणीय प्रधानमंत्री जी की लोक-कल्याणकारी नीतियों, आपके विकासपरक नेतृत्व और भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम को समर्पित है।
गौरतलब है कि, सीएम योगी ने हाल ही में धामी के लिखे चुनाव प्रचार किया था और उनके लिए वोट मांगे थे।
Advertisement
Advertisement