Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Uttarakhand: 'मां गंगा का दुलार है कि मैं उनके मायके आया हूं', मुखवा में बोले PM मोदी

उत्तराखंड दौरे पर पीएम मोदी ने की मां गंगा की पूजा

07:16 AM Mar 06, 2025 IST | Neha Singh

उत्तराखंड दौरे पर पीएम मोदी ने की मां गंगा की पूजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड दौरे के दौरान मुखवा में मां गंगा की पूजा अर्चना की और हर्षिल में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने गंगा मैया की जय से भाषण की शुरुआत की और कहा कि मां गंगा का दुलार है कि वे उनके मायके आए हैं। पीएम ने शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही और उत्तराखंड के लोगों को बधाई दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर गए हैं। उन्होंने मुखवा में मां गंगा की पूजा अर्चना की और हर्षिल में एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम का हर्षिल और मुखवा में भव्य स्वागत हुआ। उन्होंने अपना भाषण गंगा मैया की जय से शुरू किया। उन्हें सुनने के लिए बडी संख्या में भीड़ जनसभा  स्थल पर पहुंची। आपको बता दें पीएम मोदी सीएम पुष्कर सिंह धामी के आग्रह पर शीतकालीन पर्यटन को बढावा देने के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं।  पीएम के दौरे से उत्तराखंड के लोग काफी उत्साहित हैं।

मां गंगा ने मुझे बुलाया- पीएम

हर्षिल में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, उत्तराखंड की ये देवभूमि आध्यात्मिक ऊर्जा से भरी है। चारधाम और अनंत तीर्थों का आशीर्वाद ही है कि मुझे जीवनदायी मां गंगा के इस शीतकालीन गद्दी स्थल पर एक बार फिर आने का सौभाग्य मिला। अपने परिवारजनों से मिलकर मैं धन्य हूं। आगे पीएम मोदी ने कहा कि ‘कुछ महीने पहले मुझे यह अनुभूति हुई कि जैसे मां गंगा ने मुझे अब गोद ले लिया है। यह मां गंगा का दुलार ही है कि मैं आज उनके मायके आया हूं।’

‘हर मौसम में चालू रहना चाहिए पर्यटन’

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘उत्तराखंड के लिए यह बहुत जरूरी है कि हम अपने पर्यटन क्षेत्र में विविधता लाएं, इसे बारहमासी बनाएं, 365 दिन चलने वाला बनाएं। मैं चाहता हूं कि उत्तराखंड में कोई ऑफ सीजन न हो, चाहे कोई भी सीजन हो। हर मौसम में पर्यटन जारी रहना चाहिए।’ पीएम ने आगे कहा, उत्तराखंड की प्रगति के लिए यहां नए रास्ते खुल रहे हैं। उत्तराखंड के विकास के लिए हमने जो संकल्प लिए थे, वह आज पूरे हो रहे हैं। शीतकालीन पर्यटन इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके जरिए उत्तराखंड की आर्थिक संभावनाओं को साकार करने में मदद मिलेगी। मैं इसके लिए उत्तराखंड सरकार को बधाई देता हूं।

डे-केयर cancer सेंटर से हर व्यक्ति तक पहुंचेगी स्वास्थ्य सेवा: PM Modi

ट्रेक का उद्घाटन करेंगे पीएम

इससे पहले पीएम मोदी अपने दौरे के लिए उत्तराखंड के देहरादून स्थित जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे। यहां से उन्होंने भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर में मुखवा के लिए उड़ान भरी। प्रधानमंत्री आज गंगोत्री नेशनल पार्क में दो ट्रेक रूट जादुंग जनकताल ट्रेक और नीलापानी ट्रेक का भी उद्घाटन करेंगे। 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान इन ट्रेक को बंद कर दिया गया था। इस ट्रेक पर ITBP और NIM मिलकर ट्रेक करेंगे।

Telangana MLC Election: भाजपा की जीत पर PM Modi ने जताया गर्व

Advertisement
Advertisement
Next Article