Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

उत्तराखंड में भारी बारिश बनी मुसीबत, नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर टैक्सी पर गिरा विशाल पत्थर, बाल-बाल बचे लोग

08:18 PM Sep 02, 2025 IST | Amit Kumar
Uttarakhand News

Uttarakhand News: उत्तराखंड में इन दिनों लगातार हो रही मूसलाधार बारिश लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन गई है। जगह-जगह भूस्खलन, नदियों का उफान और मलबा गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। हाल ही में नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर एक ऐसा हादसा हुआ, जिसमें कई जिंदगियां बाल-बाल बच गईं।

Uttarakhand News: टैक्सी पर गिरा विशाल बोल्डर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नैनीताल-हल्द्वानी मुख्य मार्ग पर आमपड़ाव इलाके के पास एक टैक्सी पर अचानक एक बड़ा पत्थर (बोल्डर) आ गिरा। बोल्डर टैक्सी के सामने के हिस्से यानी बोनट पर गिरा, जिससे वाहन का अगला भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सौभाग्य से बोल्डर टैक्सी के ड्राइवर और यात्रियों के बैठने वाली जगह पर नहीं गिरा, वरना गंभीर जानमाल की हानि हो सकती थी। हादसे में टैक्सी में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं और उन्हें केवल हल्की-फुल्की चोटें आई हैं।

टैक्सी में हरिद्वार स्वास्थ्य विभाग के थे कर्मचारी

सूत्रों के मुताबिक, टैक्सी में बैठे सभी लोग हरिद्वार जिले के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारी थे। वे किसी आधिकारिक कार्य के तहत उत्तराखंड हाईकोर्ट, नैनीताल जा रहे थे। वहां उन्हें एक रिपोर्ट या शपथ पत्र दाखिल करना था। हादसे के बाद सभी घायल कर्मचारियों को तुरंत पास के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि सभी की स्थिति अब स्थिर है।

Advertisement
Uttarakhand News

Uttarakhand Hindi News: स्थानीय लोगों में डर का माहौल

इस घटना के बाद इलाके में डर और दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोग और सड़क से गुजरने वाले वाहन चालक भारी बारिश के चलते काफी सतर्क हो गए हैं। प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि वे बारिश के दौरान पहाड़ी इलाकों की यात्रा से बचें, खासकर जब मौसम विभाग पहले ही चेतावनी जारी कर चुका हो।

https://en.wikipedia.org/wiki/Uttarakhand

प्रशासन ने दी सावधानी बरतने की सलाह

प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि:

यह भी पढ़ें: Haldwani News: चोरगलिया–सितारगंज मार्ग पर पुल की स्थिति चिंताजनक, हल्द्वानी के SDM ने लिया जायजा

 

Advertisement
Next Article