Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अगले 24 घंटे के अंदर नैनीताल में बारिश मचाएगी कहर! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, सतर्क हुआ प्रशासन

05:56 PM Sep 01, 2025 IST | Amit Kumar
Uttarakhand News

Uttarakhand News: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी की है कि उत्तराखंड और खासकर नैनीताल जिले में अगले 24 घंटे के भीतर भारी बारिश हो सकती है। इस पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए नैनीताल जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।

Uttarakhand News: जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर

जिलाधिकारी वंदना, जो कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष भी हैं, ने सभी विभागों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी अधिकारी तैयार रहें और अपने क्षेत्रों में लगातार निगरानी करते रहें।

सड़कें खुलवाने में अधिकारी खुद मैदान में

बारिश के कारण कुछ जगहों पर सड़कों पर मलबा और पानी जमा हो गया है। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उपजिलाधिकारी और नगर पालिका अधिकारी खुद मौके पर पहुंचे और अवरुद्ध मार्गों को खुलवाया। प्रशासन ने साफ कहा है कि बंद रास्तों को जल्द से जल्द खोलना प्राथमिकता है ताकि यातायात बाधित न हो।

फील्ड में हो रही निगरानी

सोमवार को दिनभर भारी बारिश के बीच जिले के सभी उपजिलाधिकारियों ने अपने क्षेत्रों का फील्ड निरीक्षण किया। भूस्खलन की संभावनाओं को देखते हुए अति संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

राहत-बचाव के दिए गए आदेश

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अगर कहीं लोग रास्तों में फंस जाते हैं, तो उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए। इसके साथ ही उनके रहने और खाने की व्यवस्था भी की जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि बारिश के मौसम में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अपना मोबाइल फोन बंद नहीं रखेगा, ताकि आपदा की सूचना तुरंत मिल सके।

एक्टिव हुआ कंट्रोल रूम

जिला आपदा नियंत्रण कक्ष 24 घंटे चालू है। किसी भी आपात स्थिति में लोग टोल फ्री नंबर 1077 या दूरभाष नंबर 05942-231178 पर संपर्क कर सकते हैं।

जनता से सावधानी बरतने की अपील

प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि जरूरी न हो तो यात्रा से बचें। अगर यात्रा करनी ही हो तो पहले मार्ग की स्थिति जान लें। नदी-नालों और तेज बहाव वाले क्षेत्रों से दूर रहें क्योंकि अचानक जल स्तर बढ़ने की संभावना बनी रहती है। वहीं बाढ़ संभावित इलाकों में प्रशासन, नगर निगम और नगर पालिका की टीम लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को लगातार चेतावनी दे रही है, ताकि किसी भी खतरे से पहले लोग सतर्क हो जाएं।

रिपोर्ट: संजय तलवाड़

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में भारी बारिश ने मचाया कहर, गौला नदी का जलस्तर बढ़ा, अलर्ट मोड पर प्रशासन

 

Advertisement
Advertisement
Next Article