For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

उत्तराखंड: नैनीताल में ट्रक हादसा, SDRF ने तीन को सुरक्षित निकाला

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक ट्रक के खाई में गिरने के बाद राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) ने तीन लोगों को बचाया है।

03:28 AM Dec 04, 2024 IST | Samiksha Somvanshi

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक ट्रक के खाई में गिरने के बाद राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) ने तीन लोगों को बचाया है।

उत्तराखंड  नैनीताल में ट्रक हादसा  sdrf ने तीन को सुरक्षित निकाला

SDRF ने घटना के बाद तीन लोगों को बचाया

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक ट्रक के खाई में गिरने के बाद राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) ने तीन लोगों को बचाया है। यह घटना 3 दिसंबर को नैनीताल जिले के लोहाली क्षेत्र के पास हुई। मंगलवार को एक स्थानीय व्यक्ति ने SDRF टीम को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद वे बचाव उपकरणों के साथ तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। आधिकारिक बयान के अनुसार, ट्रक 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया था।

घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए SDRF टीम ने तीन घायल व्यक्तियों को बचाया और उन्हें आगे के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। SDRF की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, “3 दिसंबर 2024 को SDRF को एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि लोहाली क्षेत्र के पास एक ट्रक खाई में गिर गया है, जिसे बचाने के लिए SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर SDRF टीम तुरंत मुख्य आरक्षी नवीन कुंवर के नेतृत्व में बचाव उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।”

SDRF ने गहरी खाई में फंसे वाहन को बाहर निकाला

SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब 200 मीटर नीचे गहरी खाई में फंसे उक्त वाहन को बाहर निकाला तथा 03 घायलों को स्ट्रेचर के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग से मुख्य सड़क तक लाया गया तथा उचित उपचार के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। इससे पूर्व 29 नवंबर को राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) की टीम ने तेल टैंकर के खाई में गिरने से गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को बचाया था। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार SDRF टीम को सूचना मिली थी कि खाड़ी और आगराखाल के बीच बेमुंड नामक स्थान पर एक तेल टैंकर खाई में गिर गया है, जिसे बचाने के लिए SDRF टीम की आवश्यकता है।

तेल टैंकर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा

उक्त सूचना पर पोस्ट ढालवाला से SDRF की टीम आवश्यक बचाव उपकरणों के साथ उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। तेल टैंकर चंबा की ओर जा रहा था तथा थाना नरेंद्रनगर क्षेत्र के बेमुंड के पास अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें चालक व परिचालक सहित दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। SDRF की टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और रात के घने अंधेरे में गहरी खाई में उतरकर जिला पुलिस के साथ दोनों घायलों तक पहुंची, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद रस्सी व स्ट्रेचर की सहायता से गंभीर रूप से घायल अवस्था में मुख्य सड़क तक लाया गया तथा एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया।

[एजेंसी]

Advertisement
Advertisement
Author Image

Samiksha Somvanshi

View all posts

Advertisement
×