Uttarakhand Weather: इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी
Uttarakhand Weather: मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक मानसून का कहर देखा जा रहा है। उत्तराखंड में भी भारी बारिश और भूस्खलन की खबरें सामने आ रही है। बता दें कि मौसम विभाग ने आज 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है साथ ही सोमवार तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पहाड़ों में रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है जिससे मौसम सुहाना हो गया है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है।
देहरादून में रिमझिम बारिश
Uttarakhand की राजधानी देहरादून में कल से ही बादल छाए रहे और कई इलाकों में हल्की रिमझिम बारिश होती रही। IMD ने देहरादून में भी अलर्ट जारी किया है और आगामी दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं मसूरी में भी लगातार हल्की बारिश हो रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से राज्य में मौसम की आगामी सप्ताह स्थिति को लेकर जारी किया गया पूर्वानुमान। #WeatherUpdate #ChamoliNews #uttarakhand pic.twitter.com/EsjeMC48QE
— DIPR Chamoli_Badrinath (@DIOChamoli) August 2, 2025
6 जिलों में Yellow Alert
पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के बाद मौसम विभाग ने 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें कि टिहरी, रूद्रप्रयाग, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी और नैनीतार में भारी बारिश की संभावना के साथ ही येलो अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही आगामी रविवार और सोमवार के दिन बागेश्वर और देहरादून में अधिक भारी बारिश के संभावना के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
Kedarnath यात्रा पर रोक
Uttarakhand में भारी बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन की खबरें भी सामने आ रही है। इसी बीच केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भूस्खलन के कारण पहाड़ों का मलबा रास्ते में आ गया और केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है। रास्ते में फंसे भक्तों को दूसरे जंगल के रास्ते सोनप्रयाग लाया गया। बता दें कि लगभग 5 हजार से अधिक भक्त सोनप्रयाग कैंप में मौजूद है।
ALSO READ: Uttarakhand: भूस्खलन शमन और प्रबंधन के लिए 125 करोड़ रुपये की परियोजना को केंद्र की मंजूरी मिली