For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

चीन के पूर्व उप प्रधानमंत्री पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली स्टार टेनिस प्लेयर का यूटर्न, बताया गलतफहमी

चीन की टेनिस स्टार पेंग शुआइ ने फ्रांस के एक अखबार को बताया कि उन्होंने कभी चीनी अधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप नहीं लगाये थे और उनकी कुशलक्षेम को लेकिन दुनिया भर में चिंता ‘बड़ी गलतफहमी’ का नतीजा है ।

12:10 PM Feb 07, 2022 IST | Ujjwal Jain

चीन की टेनिस स्टार पेंग शुआइ ने फ्रांस के एक अखबार को बताया कि उन्होंने कभी चीनी अधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप नहीं लगाये थे और उनकी कुशलक्षेम को लेकिन दुनिया भर में चिंता ‘बड़ी गलतफहमी’ का नतीजा है ।

चीन के पूर्व उप प्रधानमंत्री पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली स्टार टेनिस प्लेयर का यूटर्न  बताया गलतफहमी
 चीन की टेनिस स्टार पेंग शुआइ ने फ्रांस के एक अखबार को बताया कि उन्होंने कभी चीनी अधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप नहीं लगाये थे और उनकी कुशलक्षेम को लेकिन दुनिया भर में चिंता ‘बड़ी गलतफहमी’ का नतीजा है । चीन के खेल अखबार ‘ल एक्विप’ में सोमवार को इंटरव्यू प्रकाशित हुआ है ।
Advertisement
चीनी अखबार को दिए इंटरव्यू में खुलासा 
अखबार ने कहा कि उसने एक दिन पहले बीजिंग के एक होटल में पेंग से एक घंटे तक बात की । चीन की ओलंपिक समिति ने यह इंटरव्यू लेने में मदद की । इससे पहले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने एक बयान में कहा कि आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने शनिवार को पेंग के साथ डिनर किया और उसने आईओसी सदस्य क्रिस्टी कोवेंट्री के साथ चीन और नॉर्वे का कर्लिंग मैच देखा ।
झांग गाओली पर यौन उत्पीड़न का लगाया था आरोप 
Advertisement
अखबार ने कहा कि उसे सवाल पहले ही भेजने पड़े और चीन की ओलंपिक समिति के एक अधिकारी ने दुभाषिये की भूमिका निभाई । अखबार ने नवंबर में पेंग की उस सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में पूछा जिसमें उन्होंने चीन के पूर्व उप प्रधानमंत्री और सत्तारूढ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलितब्यूरो की स्थायी समिति के सदस्य झांग गाओली पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था ।
अब आरोप को बताया गलतफहमी
उसके बाद से पेंग सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आई लेकिन सरकार द्वारा आयोजित कुछ प्रचार कार्यक्रमों में यदा कदा दिखी । पेंग ने अखबार से कहा ,‘‘ यौन उत्पीड़न । मैने कभी ऐसा कुछ नहीं कहा । यह बहुत बड़ी गलतफहमी है । उस पोस्ट के अब कोई मायने नहीं निकाले जाने चाहिये ।’’
Advertisement
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
×