युवी ने शेयर किया वीडियो, चीनी खिलाड़ी से पूछा- क्रिकेट को चाइनीज में क्या कहते हैं, जवाब में मिला यह जवाब.....
NULL
पाकिस्तान सुपर लीग में इस साल पेशावर जालमी की टीम में चाइनीज क्रिकेटर को भी बुलाया गया। पेशावर जालमी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेले गए मैच से पहले चाइनीज क्रिकेटर मैच को लेकर बहुत खुश नजर आए। मैच से पहले जब एंकर ने क्रिकेटर से पूछा कि चाइनीज में क्रिकेट को क्या कहते हैं तो क्रिकेटर का जवाब आया बांचो।
भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी इस वीडियो को अपने अकाउंट पर शेयर किया है। युवी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ”चाइना में क्रिकेट को बांचो कहा जाता है।
युवी के इस वीडियो पर फैंस ने कुछ मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक फैन ने कहा, यह सुनने में ऐसा लगा रहा है जैसे कि कोई गाली दे रहा हो। एक फैन ने लिखा, ”युवी पाजी आप और हम आओ मिलकर बांचो खेलते हैं”।
इसके अलावा भी कई फैंस ने युवी को अपने साथ इस खेल को खेलने के लिए आमंत्रित किया। युवराज सिंह अगले महीने से होने वाले आईपीएल मैचों में सालों बाद एक बार फिर अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते नजर आएंगे।
पेशावर को जीत के लिए आखिरी 7 गेंदों पर 16 रनों की जरूरत थी, जिसे सैमी ने दो गेंद रहते ही बना दिए। सैमी ने चार गेंदों में दो छक्के और एक चौका जड़कर दो गेंद रहते ही टीम को जीत दिला दी। अंक तालिका की बात करें तो पेशावर की टीम कराची किंग्स और मुल्तान-सुल्तान के बाज तीसरे स्थान पर मौजूद है।
देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ