W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

वैभव सूर्यवंशी ने फिर मचाया कोहराम, एशिया कप में लगाई रिकार्ड्स झड़ी

02:09 PM Dec 12, 2025 IST | Rahul Singh Karki
वैभव सूर्यवंशी ने फिर मचाया कोहराम  एशिया कप में लगाई रिकार्ड्स झड़ी
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi Century: वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से धमाल मचा दिया है। एसीसी मेन्स अंडर-19 एशिया कप 2025 के ओपनिंग मैच में उन्होंने चौकों - छक्कों की बरसात करते हुए धमाकेदार शतक जड़ा। दुबई के आईसीसी अकैडमी ग्राउंड पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले ही मैच में इस युवा बल्लेबाज ने गगनचुम्बी शॉट्स की ऐसी झड़ी लगाई कि विरोधी गेंदबाजों के होश उड़ गए। ओपनिंग करते हुए उन्होंने केवल 56 गेंदों में शतक पूरा किया, फिर 84 गेंदों में 150 रन का आंकड़ा पार किया और अंत में 171 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर पवेलियन लौटे।

Advertisement

Vaibhav Suryavanshi Century: खेली करियर की सबसे बड़ी पारी

Vaibhav Suryavanshi Century
Vaibhav Suryavanshi Century

Vaibhav Suryavanshi की यह पारी उनके यूथ वनडे करियर की अब तक की सबसे बड़ी पारी है। इससे पहले उनका हाईएस्ट स्कोर इसी साल इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ 143 रन था। यानी पहली बार उन्होंने ODI में 150+ रन की इनिंग खेली।

Advertisement

Vaibhav Suryavanshi Century
Vaibhav Suryavanshi Century

अपनी शानदार पारी के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने UAE के हर गेंदबाज को रिमांड पर लिया। उनकी 171 रन की पारी में 9 चौके और 14 छक्के शामिल थे और यही 14 छक्के एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बने। इससे पहले किसी भी बल्लेबाज ने यूथ वनडे मैच में 10 से ज्यादा छक्के नहीं लगाए थे, लेकिन सूर्यवंशी ने यह रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया इतिहास रच दिया है। वे यूथ वनडे में 150+ रन बनाने वाले सिर्फ सातवें भारतीय बल्लेबाज भी बने।

Advertisement

UAE के खिलाफ शानदार है रिकॉर्ड

Vaibhav Suryavanshi Century
Vaibhav Suryavanshi Century

UAE के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी का यह पहला बड़ा प्रदर्शन नहीं है। वे इस टीम के खिलाफ लगातार रन बरसाते रहे हैं। पिछले साल U19 Asia Cup में भी उन्होंने UAE के खिलाफ 76* रनों की नाबाद पारी खेली थी और टीम को बड़ी जीत दिलाई थी। हाल ही में राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में भी उन्होंने इसी टीम के खिलाफ 144 रन ठोके थे।

Also Read: कप्तान और उपकप्तान ने डुबोई टीम इंडिया की लुटिया, महीनों से नहीं खेली है ढंग की पारी

Advertisement
Author Image

Rahul Singh Karki

View all posts

Advertisement
Advertisement
×