नहीं थम रहा Vaibhav Suryavanshi का कहर, अब Australia के खिलाफ टेस्ट में ठोका शतक
Vaibhav Suryavanshi Smashes Century: भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए सितारे Vaibhav Suryavanshi लगातार अपने बल्ले से कमाल दिखा रहे हैं। महज 14 साल की उम्र में उन्होंने एक बार फिर बड़ा कारनामा कर दिखाया है। डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल में धमाल मचाने के बाद अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ यूथ टेस्ट मैच में शतक जड़कर सबको हैरान कर दिया है। वैभव की बल्लेबाजी इतनी अग्ग्रेसिव रही कि मानों टेस्ट मैच नहीं कोई उन्होंने वनडे या टी20 मैच चल रहा हो।
Vaibhav Suryavanshi Smashes Century: जमाया शानदार शतक
वैभव ने सिर्फ 86 गेंदों में 9 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 113 रन की आतिशी पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 131 से ऊपर रहा, जो टेस्ट क्रिकेट में काफी कम देखने को मिलता है। उन्होंने ओपनर आयुष म्हात्रे के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और फिर विपक्षी गेंदबाजों पर जमकर कहर बरपाया। वैभव की इस पारी की बदौलत इंडिया अंडर-19 टीम ने शुरुआती झटकों के बावजूद आसानी से 200 का आंकड़ा पार कर लिया।
पहले भी मचा चुके हैं तहलका
यह पहला मौका नहीं है जब Vaibhav Suryavanshi ने अपनी प्रतिभा से सबको चौंकाया हो। वे पहले ही इंग्लैंड के खिलाफ यूथ वनडे में शतक जड़ चुके हैं और आईपीएल में भी उनके नाम एक शतक दर्ज है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि वे फिलहाल यूथ क्रिकेट के बेताज बादशाह बन चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमाए इस हालिया टेस्ट शतक की खास बात ये रही कि उन्होंने महज 78 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो उनके आत्मविश्वास और आक्रामक अंदाज को बखूबी दिखाता है।
ऐसा रहा मैच का हाल
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम पहली पारी में 243 रन पर सिमट गई थी। जवाब में भारत ने Vaibhav Suryavanshi की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर 250 से ज्यादा रन बनाकर बढ़त हासिल कर ली। वैभव सूर्यवंशी का यह शतक न सिर्फ उनके करियर का अहम पड़ाव साबित हो सकता है, बल्कि आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट के लिए उनकी मजबूत दावेदारी का ऐलान भी है।
Also Read: विवादित बयान से मुश्किलों में फसे Salman Ali Agha