14 साल के Vaibhav का एक और कारनामा, बना दिया अनोखा World Record
Vaibhav Suryavanshi World Record: आईपीएल 2025 में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी महज 14 साल की उम्र में लाखों क्रिकेट फैंस को अपना दीवाना बना चुके हैं। आईपीएल के बाद वे टीम इंडिया के लिए भी जमकर रन बटोर रहे हैं और इसी क्रम में उन्होंने एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है।
दरअसल भारतीय अंडर-19 टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह तीन मैच की यूथ वनडे और इतने मुकाबलों की यूथ टेस्ट सीरीज खेलेगी। पहला वनडे भारत ने 7 विकेट से जीता था, जिसमें Vaibhav Suryavanshi ने 22 गेंदों पर 38 रनों की बढ़िया पारी खेली। इसके बाद दूसरे वनडे में उन्होंने अपना खेल सुधारा और एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
शतक से चुके, लेकिन बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे युथ वनडे में वैभव 68 गेंदों पर 70 रन बनाकर आउट हो गए और एक डिजर्विंग शतक से चूक गए। हालाँकि, इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए।
इसके साथ ही Vaibhav Suryavanshi ने यूथ वनडे में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वैभव से पहले यह रिकॉर्ड भारत के ही पूर्व अंडर-19 कप्तान उन्मुक्त चंद के नाम था, जिन्होंने 21 इनिंग्स में 38 छक्के जड़े थे। वहीं वैभव के नाम सिर्फ 10 पारियों में ही 41 छक्के दर्ज हो चुके हैं।
Vaibhav Suryavanshi World Record: जबरदस्त हैं आकड़ें

Vaibhav Suryavanshi ने अब तक यूथ वनडे में 540 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने एक-चौथाई से ज्यादा यानि 26% रन बाउंड्री से बनाए हैं। वैभव सूर्यवंशी और उन्मुक्त चंद के अलावा यशस्वी जायसवाल का नाम भी इस लिस्ट में है। उन्होंने 2018 से 2020 के बीच अंडर 19 टीम के लिए खेलते हुए 27 मैचों में 30 छक्के लगाए थे।
वैभव के नाम दर्ज हैं कई रिकॉर्ड
आपको बता दें कि महज 14 साल की उम्र में सूर्यवंशी के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। वह कॉम्पटेटिव क्रिकेट के 170 साल के इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 13 साल और 188 दिन की उम्र में यह कारनामा किया। इसके अलावा वैभव के नाम एक एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
Also Read: Bangladesh के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे Jasprit Bumrah? बदल गया Playing XI का पूरा गणित