'मैं जिंदा हूं, मेरे 5 साथी कहां हैं पता नहीं', वैष्णो देवी हादसे से कांपते श्रद्धालु ने सुनाई आपबीती
Vaishno Devi Landslide 2025: जम्मू के वैष्णो देवी मंदिर मे कुदरत का कहर बरपा है। माता वैष्णो देवी के दर्शन मार्ग पर भूस्खलने के कारण 33 लोगों की जान चली गई है। एसएसपी रियासी परमवीर सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कटरा में वैष्णो देवी मंदिर के पास भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में 33 लोगों की मौत हो गई है। भूस्खलन की घटना के बाद, वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई है। अर्धकुंवारी के पास मार्ग पर भूस्खलन होने से रास्ता बंद हो गया है। श्रद्धालु मार्ग पर ही फंसे हुए हैं।
Vaishno Devi Landslide: 'हमें डर लग रहा है...'- फंसे हुए श्रद्धालु
कटरा दर्शन करने आईं श्रद्धालु राजकुमारी देवी ने मीडिया को बताया, 'मैं बिहार के मोतिहारी से हूं, परसों यहां आई थी। दर्शन कर लिए हैं। अब घर जाना चाहती हूँ, लेकिन ट्रेनें रद्द होने के कारण नहीं जा पा रही हू्ं। एक बड़ा हादसा हो गया है, जिससे हम डरी हुई हैं और घर जाना चाहती हैं...'
एक श्रद्धालु ने बताया, 'जब हम मंदिर जा रहे थे, तब बारिश हो रही थी। दर्शन के बाद जब हम लौट रहे थे, तो पहाड़ खिसक गया... हम अर्धकुंवारी पर रुके। पता चला कि रास्ता बंद हो गया है। चार घंटे बाद नया रास्ता खुला... हम नए रास्ते से नीचे आ गए हैं, सब डरे हुए हैं... यात्रा फिलहाल रोक दी गई है...'
Ardhkunwari landslide Vaishno Devi
अमृतसर से कटरा पहुंची सनी गिरी ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मेरे साथ जो लोग थे, वे कहां हैं। मैं कल से उन्हें ढूंढ रहा हूं।' मेरे साथ पांच लोग थे, मैं उन्हें ढूंढ नहीं पा रहा हूं और न ही उनसे संपर्क कर पा रहा हूं, इसलिए मुझे लगता है कि वे घायल हो गए होंगे... मैं यहां का नहीं हूं, इसलिए मुझे यहाँ किसी अस्पताल के बारे में कुछ नहीं पता।'
एक अन्य यात्री ने कहा, 'मैं बनारस से हूं। गुफा मंदिर (अर्धकुंवारी) में भूस्खलन शुरू हो गया है... स्थिति अराजक हो गई है... लोग ताराकोट मार्ग से नीचे उतरने लगे हैं... एम्बुलेंस इधर-उधर तेज़ी से दौड़ रही हैं... यात्रा रोक दी गई है। वापस लौट रहे लोग ताराकोट मार्ग से नीचे आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- इंजीनियर बेटे ने की खुदखुशी, 4 दिन घर में पड़ा रहा शव, मानसिक रोगी मां को नहीं लगी भनक, जानें पूरी कहानी