वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन में 30 की मौत; रास्ते में फंसे यात्री, दूरसंचार सेवाएं ठप
Vaishno Devi Landslide: जम्मू में भारी बारिश के बीच माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर मंगलवार को लैंड स्लाइड होने से 30 लोगों की मौत हो गई। एसएसपी रियासी परमवीर सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कटरा में वैष्णो देवी मंदिर के पास भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में 30 लोगों की मौत हो गई है। भूस्खलन की घटना के बाद, वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई है।
Vaishno Devi Landslide: आधे रास्ते में हुआ भूस्खलन
भूस्खलन अधक्वारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास हुआ और प्रशासन का बचाव अभियान जारी है। यह घटना मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे हुई। आपको बता दें कि यह आपदा मंदिर तक जाने वाले 12 किलोमीटर के घुमावदार रास्ते पर लगभग आधे रास्ते में आई और यात्रा को रोकना पड़ा।
लैंडस्लाइड की वजह से माता वैष्णो देवी यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश के कारण रियासी जिले के त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले रास्ते पर मंगलवार दोपहर लैंडस्लाइड हुआ है। जिला प्रशासन और पुलिस लगातार हालात पर नजर बनाए है।
Vaishno Devi Landslide: जम्मू में संचार पूरी तरह ठप
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बताया है कि जम्मू में दूरसंचार पूरी तरह ठप हो गया है। उन्होंने पहली बार इतना कटा-कटा महसूस किया है। सीएम अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें अभी भी लगभग कोई संचार सुविधा नहीं मिलने से जूझना पड़ रहा है। जियो मोबाइल पर थोड़ा-बहुत डेटा तो आ रहा है, लेकिन फिक्स्ड लाइन वाई-फाई नहीं है, ब्राउज़िंग नहीं हो रही है। लगभग कोई भी फ़ोन ऐप काम नहीं कर रहा है। X जैसी चीज़ें बहुत धीरे-धीरे खुल रही हैं। व्हाट्सएप पर छोटे टेक्स्ट मैसेज के अलावा कुछ भी नहीं भेजा जा रहा है। 2014 और 2019 के बुरे दिनों के बाद से मैंने इतना कटा-कटा महसूस नहीं किया है।
Jammu Kashmir: डोडा में बादल फटने से चार की मौत
प्रशासन ने पहले ही तीर्थयात्रियों को सावधानी बरतने और मौसम की जानकारी के साथ यात्रा करने की सलाह दी थी। फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। दूसरी ओर मंगलवार को ही जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भारी बारिश में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण जम्मू संभाग में बाढ़ की स्थिति और बिगड़ गई।
ये भी पढ़ें- Doda Cloudburst Video: भारी बारिश ने मचाई तबाही, 4 लोगों की मौत, नदियां उफान पर