W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Vaishno Devi Yatra: 22 दिनों बाद गूजेंगे ‘जय माता दी’ के जयकारे, नवरात्रों से पहले शुरू हुई यात्रा

10:03 AM Sep 17, 2025 IST | Himanshu Negi
vaishno devi yatra  22 दिनों बाद गूजेंगे ‘जय माता दी’ के जयकारे  नवरात्रों से पहले शुरू हुई यात्रा
Vaishno Devi Yatra
Advertisement

Vaishno Devi Yatra को भारी बारिश और भूस्खलन के कारण बंद कर दिया गया था लेकिन अब नवरात्रों से पहले 22 दिनों तक स्थगित रहने के बाद वैष्णो देवी तीर्थयात्रा फिर से शुरू हो गई है। यात्रा शुरू होने से पहले श्रद्धालुओं को राहत और खुशी मिली है। बता दें कि देश भर से तीर्थयात्री पहुँचने लगे हैं और खुशी जता रहे हैं कि उनका लंबा इंतज़ार आखिरकार खत्म हुआ और अब वह वैष्णो देवी तीर्थयात्रा मंदिर में आशीर्वाद ले सकेंगे।

Vaishno Devi Yatra

Vaishno Devi Yatra
Vaishno Devi Yatra

वैष्णो देवी यात्रा 14 सितंबर को शुरू होनी थी, लेकिन मौसम खराब होने के कारण लगातार 20वें दिन भी स्थगित रही। भवन और वहां तक जाने वाले मार्ग पर लगातार हो रही बारिश के कारण यात्रा स्थगित कर दी गई। अधिकारियों ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए कहा कि लगातार बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है और मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते बंद हो गए हैं, जिससे तीर्थयात्रियों के लिए आवाजाही असुरक्षित हो गई है।

Landslide in Jammu-Kashmir

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भी भूस्खलन और सड़कों के क्षतिग्रस्त होने के कारण कई जगहों पर बाधित है, जिससे संपर्क टूट गया है। बता दें कि लंबे समय तक यात्रा स्थगित रहने से श्रद्धालुओं में निराशा है, वहीं तीर्थयात्रा पर निर्भर स्थानीय व्यवसायियों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

Landslide in Vaishno Devi

Landslide in Vaishno Devi
Landslide in Vaishno Devi

वैष्णो देवी धाम में 26 अगस्त को हुए भूस्खलन के बाद स्थगित कर दी गई थी, जिसमें 34 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे। बता दें कि यह आपदा दोपहर लगभग 3 बजे आई, जब भारी बारिश के कारण कटरा से मंदिर तक 12 किलोमीटर की यात्रा के लगभग आधे रास्ते में, अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भारी भूस्खलन हुआ था।

ALSO READ: Vaishno Devi Yatra: श्री माता वैष्णो के भक्तों के लिए बड़ी जानकारी, जानें कब से शुरू हो रही यात्रा?

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×