Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

Vaishno Devi श्राइन बोर्ड का बड़ा एलान, श्रद्धालुओं को मिलेगा मुफ्त आवास

वैष्णो देवी में भक्तों के लिए मुफ्त आवास की सुविधा

03:00 AM May 12, 2025 IST | Neha Singh

वैष्णो देवी में भक्तों के लिए मुफ्त आवास की सुविधा

वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कटरा में तीर्थयात्रियों के लिए मुफ्त आवास की घोषणा की है। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई थी। इस पहल से श्रद्धालु खुशी से कटरा पहुंचे और आशीर्वाद परिसर में ठहरे। बोर्ड ने संकट की घड़ी में मदद का सराहनीय कदम उठाया है। अगर संख्या बढ़ी तो सुविधा की समीक्षा होगी।

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच वैष्णो देवी के तीर्थयात्रियों की संख्या में कमी आई है। तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड सक्रिय हो गया है। इसको देखते हुए श्राइन बोर्ड ने रविवार को कटरा में घोषणा करनी शुरू कर दी कि मां वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा के लिए आधार शिविर कटरा पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए कटरा में श्राइन बोर्ड की ओर से निशुल्क आवास की व्यवस्था की गई है। घोषणा के बाद मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आधार शिविर कटरा पहुंचे श्रद्धालु आशीर्वाद परिसर की ओर चल पड़े। निशुल्क सुविधा पाकर श्रद्धालुओं के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।

श्रद्धालु देवेंद्र यादव, संतोष यादव आदि ने बताया कि वे अपने परिवार के 14 सदस्यों के साथ 7 मई को वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा के लिए घर से निकले थे। हालांकि इस बीच उन्होंने धार्मिक स्थलों के दर्शन भी किए और रविवार सुबह आधार शिविर कटड़ा पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने श्राइन बोर्ड की सुविधाओं के बारे में जाना और आशीर्वाद परिसर पहुंचे। जहां श्राइन बोर्ड की ओर से ठहरने की निशुल्क व्यवस्था की गई है। श्रद्धालु संतोष यादव, कौशल यादव, धीरज यादव आदि ने बताया कि वे भारत और पाकिस्तान के मौजूदा हालात से भलीभांति परिचित थे, लेकिन मां वैष्णो देवी का बुलावा आया और मां वैष्णो देवी की मदद से वे बिना किसी डर के मां के चरणों में पहुंचे हैं।

Advertisement

श्रद्धालु सुशीला यादव, रीना यादव, संतोषी यादव, मीना यादव आदि ने बताया कि वे पांचवीं बार मां वैष्णो देवी के दर्शन करने आ रहे हैं, इससे पहले वे वर्ष 2024 में मां वैष्णो देवी के दर्शन करने आए थे। श्रद्धालुओं ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का आभार जताया है कि संकट की इस घड़ी में भी श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड श्रद्धालुओं की हरसंभव मदद कर रहा है, जो एक सराहनीय कदम है।

माता वैष्णो देवी की तीर्थ यात्रा के लिए श्रद्धालु शाम को जय माता दी, भारत माता की जय, भारतीय सेना की जय के नारे लगाते हुए मंदिर के लिए रवाना हुए। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का कहना है कि फिलहाल श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क आवास की सेवा अभी भी जारी है, लेकिन इस घोषणा का आकलन हर दिन किया जाएगा। अगर माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगी तो यह सुविधा बंद भी की जा सकती है। फिलहाल श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए कटरा में निशुल्क आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स में व्यवस्था की है। जहां श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए 538 डॉरमेट्री बेड उपलब्ध हैं।

भारतीय सेना का आतंकवाद पर कड़ा प्रहार, ऑपरेशन सिंदूर में 100 ढेर

Advertisement
Next Article