Valentine Looks: वैलेंटाइन वीक में कीर्ति सुरेश जैसी पहनें साड़ियां, पति बांधेंगे तारीफों के पुल
वैलेंटाइन वीक में अगर आपको पार्टनर के साथ डिनर डेट पर जाना है तो आप कीर्ति सुरेश जैसी सिल्वर ग्लिटर साड़ी कैरी कर सकती हैं
इस तरह की साड़ी में आपको स्टनिंग लुक मिलेगा, एक्ट्रेस की तरह आप अपने बालों को खुला रख सकती हैं और ग्लैम मेकअप लुक चुनें
वैलेंटाइन वीक पर अगर आपको बिल्कुल ट्रेडिशनल लुक चाहिए तो एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश के इस साड़ी लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं
एक्ट्रेस ने रॉयल ब्लू कलर की बनारसी साड़ी कैरी की है, गले में नेकपीस, स्टड ईयररिंग्स और बालों में गजरा से लुक को कंप्लीट किया है
वैलेंटाइन वीक के लिए कीर्ति सुरेश का लुक भी बेहतरीन रहेगा, एक्ट्रेस ने रानी पिंक कलर की हैवी एंब्रॉयडरी के बॉर्डर वाली साड़ी कैरी की है और हाफ स्लीव ब्लाउज स्टाइल किया है
एक्ट्रेस से साड़ी के कलर डिजाइन के साथ ही मेकअप, ज्वेलरी और ब्लाउज डिजाइन का आइडिया भी लिया जा सकता है
वैलेंटाइन वीक में पार्टनर के साथ घूमने जाने का प्लान हो तो कीर्ति सुरेश की तरह टीकी-सितारे की जरी वर्क नेट की साड़ी कैरी करें
एक्ट्रेस की तरह साथ में मल्टीकलर एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज पेयर करें, इससे आपको एक बेहतरीन कंट्रास्ट लुक मिलेगा
नई दुल्हनों पर ब्राइट कलर काफी जंचते हैं, आप वैलेंटाइन वीक में कीर्ति सुरेश की तरह यलो साड़ी भी कैरी कर सकती हैं
एक्ट्रेस ने गोल्डन बॉर्डर की लेस वर्क साड़ी कैरी की है और साथ में फुल नेक ब्लाउज पेयर किया है
मिनिमम ज्वेलरी और लाइट मेकअप लुक के साथ उन्होंने बालों को खुला रखा है
Rose Day 2025: रोज डे पर पार्टनर संग रोमांटिक डिनर पर है जाना, ट्राई करें ऐसी रेड ड्रेसेस