रोज डे से हो रही है Valentine Week की शुरुआत, यहां जानें हर रंग के गुलाब का मतलब
हर साल दुनिया भर में 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के तौर पर मनाया जाता है। वेलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से हो जाती है। रोज डे 7 फरवरी को मनाते हैं। अधिकतर लोग रोज डे
07:52 AM Feb 07, 2020 IST | Desk Team
हर साल दुनिया भर में 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के तौर पर मनाया जाता है। वेलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से हो जाती है। रोज डे 7 फरवरी को मनाते हैं। अधिकतर लोग रोज डे के दिन अपने पार्टनर को गुलाब गिफ्ट के तौर पर देते हैं। इस तरह से लोग अपने पार्टनर के प्रति अपना प्यार दिखाते हैं।
बता दें कि कई रंग गुलाब के होते हैं और हर रंग का महत्व और मलतब होता है। पीले रंग से लेकर लाल रंग तक हर गुलाब का मतबल और महत्व अलग होता है। अक्सर आपने देखा होगा कि लाल गुलाब लोग उन्हें देते हैं जिनसे वह मोहब्बत करते हैं। हालांकि कई दूसरे गुलाब होते हैं जो आप दोस्तों और परिवार वालों को दे सकते हैं। चलिए आपको हर गुलाब के अर्थ और महत्व के बारे में बताते हैं-
लाल गुलाब
लाल गुलाब को प्यार का प्रतीक माना गया है। रोज डे के मौके पर जो लोग किसी से प्यार करते हैं या अपनी भावनाओं को बताना चाहते हैं तो वह गुलाब का फूल देते हैं। अगर आप भी अपने प्यार का इजहार किसी से करना चाहते हैं तो आज रोज डे के मौके पर लाल गुलाब देकर करें।
सफेद गुलाब
शांति का प्रतीक सफेद रंग को मनाते हैं। अक्सर आपने देखा होगा कि शादियों में या शोक सभा में सफेद रंग का गुलाब का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इसे शांति के तौर पर देखा जाता है। अगर किसी को नई शुरुआत करनी होती है तब भी सफेद रंग के गुलाब उसे गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं।
पीला गुलाब
पीले गुलाब को दोस्ती का प्रतीक माना गया है। आप अपने सबसे करीबी और प्यारे दोस्त को इस रोज डे पर पीला गुलाब तोहफे के तौर पर दे सकते हैं।
नारंगी गुलाब
बोल्ड,उत्साह और ऊर्जा का प्रतीक नारंगी गुलाब को माना गया है। ऐसा कहते हैं कि नारंगी गुलाब उन लोगों को दिया जाता है जिन पर आपको गर्व होता है। अगर आपको किसी पर गर्व है लेकिन आप बोल नहीं पा रहे हैं तो इस रोज डे पर आप उन्हें नारंगी गुलाब देकर यह कह सकते हैं कि मुझे आप पर बहुत गर्व है।
गुलाबी गुलाब
इस रोज डे आप उन लोगों को गुलाबी रंग का गुलाब दे सकते हैं जिन्हें आप पसंद करते हैं। इतना ही नहीं अपनों को थैंक्यू भी गुलाबी रंग का गुलाब देकर बोल सकते हैं। इसलिए अगर आपको किसी को थैंक्यू बोलना है तो आप इस रोज डे उन्हें गुलाबी रंग का गुलाब दे दें।
Advertisement
Advertisement