Valentine’s Day 2025: दिल अज़ीज़ को भेजें ये प्यारे संदेश, इस वैलेंटाइन डे रिश्तों में घोलें मिठास
वैलेंटाइन डे 2025: अपने प्यार को भेजें ये दिल को छू लेने वाले संदेश
फरवरी के महीने को प्यार का महीना भी कहा जाता है। प्यार करने वालों को इस महीने का खास इंतजार रहता है। हो भी क्यों न आखिर इसमें वैलेंटाइन वीक जो आता है। 7 तारीख से शुरु होने वाला ये हफ्ता 14 फरवरी को जाकर खत्म होता है। इस दिन को (Happy Valentine’s Day 2025) वैलेंटाइन डे कहा जाता है। यह दिन उन लोगों के लिए बेहद खास होता है जो किसी को दिल से प्रेम करते हैं। इस दिन को आप न केवल पार्टनर बल्कि दोस्तों और परिवार के साथ भी खास बना सकते हैं। वैलेंटाइन डे के दिन लोग स्पेशल डेट प्लान करते हैं, (Valentine’s Day 2025) एक दूसरे को खास तोहफे देते हैं। ऐसे में अगर आप अपने उस खास इंसान से दूर हैं तो उन्हें ये प्यार भरे मैसेज भेजकर वैलेंटाइन डे विश करें।
आइए उस प्यार का जश्न मनाएं,
जो हमारे जीवन को एक खूबसूरत मोड़ बनाता है,
हर पल को कीमती और हर दिन को याद रखने लायक बनाता है
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
जब से हम मिले हैं,
तब से हर दिन मुझे हंसाने और मुस्कुराने के लिए तुम्हारा शुक्रिया
हैप्पी वैलेंटाइन डे
हर धड़कन में तेरा एहसास बसता है,
तेरे बिना मेरा दिल तरसता है,
वैलेंटाइन डे पर बस इतना कहना है,
तेरी बाहों में ही मेरा सुकून मिलता है!
हैप्पी वैलेंटाइन डे
कागज भी हमारे पास है,
कलम भी हमारे पास है,
लिखूं तो क्या लिखूं जनाब,
ये दिल तो आपके पास है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे
तुम मेरी जिंदगी का वो हिस्सा हो,
जिसे मैं कभी खोना नहीं चाहती
हैप्पी वैलेंटाइन डे
साथ तेरा उम्रभर निभाएंगे,
हर खुशी तेरी अपनी बनाएंगे,
तू अगर साथ है तो हर ग़म भी प्यारा है,
बस तुझे हर जन्म चाहेंगे!
हैप्पी वैलेंटाइन डे
आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होंठों से कुछ कह नहीं सकते
कैसे बयां करें हम आपको हाल इस दिल का
तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।
हैप्पी वैलेंटाइन डे
अच्छा लगता हैं तेरा नाम
मेरे नाम के साथ जैसे
कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो
किसी हसीन शाम के साथ! हैप्पी वैलेंटाइन डे
प्यार में लफ्जों की जरूरत नहीं होती,
तुम्हारी आंखें ही सब कह देती हैं
हैप्पी वैलेंटाइन डे
मेरी खुशी आपसे शुरू होती है,
मैं आज, कल और उसके बाद के सभी दिनों में तुमसे प्यार करता हूं
हैप्पी वैलेंटाइन डे