Valentine's Day Wishes: वैलेंटाइन पर इन शायरियों से जताएं अपने दिल की बात
वैलेंटाइन डे पर इन शायरियों से जताएं अपने दिल की बात
“तुम्हारी यादों में बीती हर बात अलग है
तुम्हारे साथ हुई हर मुलाकात अलग है,
हर शख्स मेरी जिंदगी छू कर गया,
मगर तुम्हारे साथ हुई हर मुलाकात अलग है।
वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं”
“दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया,
मर जाएंगे बिना आपके ये जवाब उनका था…
वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं”
“मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए
तन्हा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,
जुनून-ए-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरा ही साथ चाहिए…
वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं”
“कागज भी हमारे पास है, कलम भी हमारे पास है
लिखूं तो क्या लिखूं जनाब, ये दिल तो आपके पास है।
वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं”
“हमें जरूरत नहीं किसी अल्फाज की
प्यार तो चीज है बस एहसास की,
पास होते आप तो मंजर कुछ और ही होता,
लेकिन दूर से खबर है हमें आपकी हर धड़कन की”
“आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होंठों से कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बयां करें हम आपको हाल इस दिल का,
तुम ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते”
“तेरी आंखों में जो प्यार का समुंदर है
वो मेरी दुनिया का सबसे बड़ा मंजर है,
रहूं तेरा, तू रहे मेरी हर एक सांस में,
तेरे बिना जीना अब बेअसर है!”
“तुम्हारा प्यार ही है जो मुझे मजबूत बनाता है
तुमसे किया हर वादा मैं हमेशा निभाऊंगा”
‘मेरे हर ख्वाब में तुम ही हो
तुमसे मिलने की ये ख्वाहिश हर रोज़ बढ़ती है”
Valentine’s Day: जान्हवी कपूर से लें Fashion Tips और अपने Partner को करें फ़िदा