टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

बर्बरता : 39 वर्षीय हनुमान बना क्रूर सिंह, कांचे खेल रहे 10 वर्षीय बच्चे पर लोहे के हथोड़े से किए 11 प्रहार

नशे के दौरान एक शख्स ने गुस्से में आते ही पड़ोस के 10 वर्षीय बच्चे पर हथोड़ों से 11 वार किए जाने का मामला सामने आया है। वार करने से बच्चे के सिर और नाक

07:48 PM Mar 27, 2019 IST | Desk Team

नशे के दौरान एक शख्स ने गुस्से में आते ही पड़ोस के 10 वर्षीय बच्चे पर हथोड़ों से 11 वार किए जाने का मामला सामने आया है। वार करने से बच्चे के सिर और नाक

लुधियाना : नशे के दौरान एक शख्स ने गुस्से में आते ही पड़ोस के 10 वर्षीय बच्चे पर हथोड़ों से 11 वार किए जाने का मामला सामने आया है। वार करने से बच्चे के सिर और नाक की हडडीयां टूटी है। 5 बहनों का इकलौते भाई दीपक पर आरोपी ने उस वक्त तक वार पर वार करता रहा जब तक वह बेहोश होकर जमीन पर गिर ना पड़ा।

Advertisement

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बच्चे की रोने और चीखने की आवाजों के बीच उपस्थित लोगों ने बचाने का प्रयास किया तो आरोपी ने उनपर भी हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि 10 वर्षीय बच्चे दीपक को आरोपी 39 वर्षीय हनुमान ने शराब में धुत होकर पीटा तो पुलिस ने मोके पर पहुंचकर घायल बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया। थाना डिवीजन नंबन 7 पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गुरु अर्जुन देव नगर की गली नंबर 7 में शर्मा सीमेंट वाले के क्वार्टर में हनुमान शराब के नशे में धुत होकर अकसर रात को अपनी बीवी को पीटता है और हल्ला करता है। इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने उसे ऐसा करने से रोका तो वह उन्हें जान से मारने की धमकियां देता था। इसी क्वार्टर में रहने वाले राज कुमार ने भी उसे नशा करके गाली-गलौज करने से 15 दिन पहले रोका था तो आरोपी उसके साथ भी झगड़ा करने लगा। जब वह हाथ में हथौड़ी लेकर सभी को मार देने की धमकियां दे रहा था।

पंजाब के खंडूर साहिब में सरेआम दिन दिहाड़े अज्ञात लोगों ने गोलियां मारकर नौजवान का किया कत्ल

इसी दौरान पार्क में कुछ बच्चे कांचे खेल रहे थे। जिनमें एक राज कुमार का दस वर्षीय बच्चा दीपक कुमार भी था। रंजिश मन में रखे हनुमान ने खेलते हुए बच्चे के सिर में हथौड़े से कई वार किए और घायल हालत में उसके पास खड़ा होकर गालियां देने लगा। जब कुछ लोग बच्चे को बचाने के लिए आगे आए तो उन पर हमला करने का प्रयास किया।

इस दौरान लोगों की भीड़ ने उसकी धुनाई करके उसे काबू किया और पुलिस के हवाले कर दिया। बच्चे दीपक कुमार को पहले निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, यहां से उसे सिविल अस्पताल और बाद में सीएमसी में रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार उसे गंभीर चोट आई हैं और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

दस वर्षीय दीपक कुमार पास के ही स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ता है और वह पांच बहनों का एकलौता भाई है। थाना डिवीजन नंबर 7 प्रभारी इंसपेक्टर सुलखन सिंह का कहना है कि हनूमान के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। इधर अस्पताल में दाखिल दीपक की हालत नाजुक बनी हुई है क्योंकि हथोड़ों के कारण उसके मुंह और नाक की हडडी कई स्थानों से टूट चुकी है।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Next Article